img-fluid

T20 World Cup: बांग्लादेश ने नीदरलैंड को 25 रन से हराया

June 14, 2024

किंग्सटाउन (Kingstown)। टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के 27वें मैच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh cricket team) ने नीदरलैंड क्रिकेट टीम (Netherlands cricket team) को 25 रन (defeating 25 runs) से हराकर इस संस्करण में अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। किंग्सटाउन में खेले गए मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 159 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 134/8 का स्कोर ही बना सकी।


बांग्लादेश की ओर से नजमुल हसन शांतो (1) और लिटन दास (1) सस्ते में पवेलियन लौट गए। मुश्किल घड़ी में शाकिब अल हसन ने अर्धशतक (64*) लगाया। उनके अलावा तंजीद हसन (35) और महमूदुल्लाह (25) ने उपयोगी योगदान दिया और बांग्लादेश का स्कोर 150 के पार पहुंचाया। जवाब में नीदरलैंड से माइकल लेविट (18) और मैक्स ओडॉड (12) बड़ी पारी नहीं खेल सके। इसके बाद विक्रमजीत सिंह (26) और सिब्रांड एंजेलब्रेक्ट (33) ने संघर्ष किया, लेकिन जीत नहीं दिला सके।

जब बांग्लादेश ने 23 के स्कोर पर लिटन दास के रूप में अपना दूसरा विकेट खोया, तब शाकिब क्रीज पर आए। उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी करके विपक्षी गेंदबाजों में दबाव डालने का प्रयास किया। इस अनुभवी बल्लेबाज ने 38 गेंदों में अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 13वां अर्धशतक पूरा किया। इस बीच उन्होंने तंजीद हसन के साथ मिलकर 48 रन की उपयोगी साझेदारी भी की। वह 46 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 64 रन बनाकर नाबाद रहे।

बांग्लादेश की जीत में रिशाद हुसैन ने अहम भूमिका निभाई। इस लेग स्पिनर ने एंजेलब्रेक्ट के रूप में अपना पहला शिकार बनाया। उसी ओवर में उन्होंने बास डे लीडे (0) को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने निचले क्रम में लोगन वैन वीक (2) का विकेट चटकाया। रिशाद ने अपने 4 ओवर में 33 रन देते हुए 3 विकेट लिए।

यह ग्रुप-D में मौजूद बांग्लादेश की दूसरी जीत है और शांतो की कप्तानी में टीम अब 4 अंको के साथ (+0.478) दूसरे स्थान पर है। बांग्लादेश को अपने आखिरी ग्रुप मैच में 16 जून को नेपाल क्रिकेट टीम से खेलना है।

Share:

भारत ने यूएई को पहली खेप में भेजा उच्च गुणवत्ता वाला 8.7 टन अनानास

Fri Jun 14 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। भारत (India) ने फल निर्यात (fruit export) को बढ़ावा देने के मकसद से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) (United Arab Emirates (UAE) को उच्च गुणवत्ता वाले एमडी 2 किस्म (high quality MD2 variety) के 8.7 टन अनानास (8.7 tonnes of pineapple.) की पहली खेप का सफल निर्यात किया है। वाणिज्य एवं उद्योग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved