नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पैट कमिंस (Pat Cummins) टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2024 में हैट्रिक (hat-trick) लेने वाले पहले बॉलर बन गए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश (Bangladesh) मैच में हासिल की. यह टी20 वर्ल्ड कप का सुपर-8 का मुकाबला है. पैट कमिंस को जैसे इसी मौके का इंतजार था. उन्होंने इस अहम मुकाबले में लगातार तीन गेंद पर तीन विकेट लेकर मैच में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी कर दिया.
टी20 वर्ल्ड कप की सातवीं हैट्रिक
यह टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सातवां मौका है जब किसी गेंदबाज ने हैट्रिक ली है. टी20 वर्ल्ड कप में पहली हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड ब्रेट ली के नाम है. ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली ने 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ ही हैट्रिक ली थी. यह दिलचस्प संयोग है कि पैट कमिंस ने बांग्लादेश के ही खिलाफ हैट्रिक ली है.
पैट कमिंस बांग्लादेश के खिलाफ अपने शुरुआती दो ओवर में विकेट नहीं ले पाए थे. उन्होंने इसकी भरपाई तीसरे और चौथे ओवर में की. उन्होंने अपने तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर महमूदुल्लाह को क्लीन बोल्ड कर दिया. कमिंस ने इसके बाद अगली गेंद पर मेहदी हसन को एडम जम्पा के हाथों कैच करवाया. इस तरह पैट कमिंस के लिए हैट्रिक का मौका बन गया. हालांकि, उन्हें इसके लिए अगले ओवर का इंतजार करना पड़ा.
आखिरी ओवर में कम्प्लीट की हैट्रिक
पैट कमिंस ने इसके बाद अपने अगले ओवर की पहली गेंद पर तौहीद हृदय को आउट कर हैट्रिक पूरी की. यह पारी का आखिरी यानी 20वां ओवर था. कमिंस ने तौहीद को जोस हेजलवुड के हाथों कैच करवाया. पैट कमिंस का मैच में ओवरऑल एनालिसिस 4-0-29-3 रहा. वे ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले बॉलर रहे.
5 देशों के गेंदबाज ही ले पाए हैट्रिक
टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सिर्फ 5 देश के गेंदबाज ही हैट्रिक ले सके हैं. इनमें से दो-दो गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड के हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए यह कारनामा ब्रेट ली और पैट कमिंस ने किया है. आयरलैंड के लिए कर्टिस कैम्फर और जोशुआ लिटिल ने हैट्रिक ली है. इनके अलावा श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा, दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा और यूएई के कार्तिक मयप्पन टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक ले चुके हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved