• img-fluid

    T20 World Cup 2024: टीम इंडिया में ओपनर्स के लिए तगड़ा हुआ कम्पटीशन, क्या ऋतुराज गायकवाड़ काट देंगे शुभमन गिल का पत्ता?

  • December 07, 2023

    नई दिल्‍ली (New Dehli) । टीम इंडिया(team india) में इस समय ओपन‍िंग स्लॉट (slot)के लिए तगड़ा कम्पटीशन (competition)देखने के लिए मिल रहा है. साउथ अफ्रीकी (south african)दौरे पर टीम इंडिया में ही आधे दर्जन से ज्यादा कई बल्लेबाज(batsman) ऐसे हैं, जो व‍िशुद्ध तौर पर ओपनर्स रहे हैं या ओपन‍िंग कर चुके हैं. 2020 से अब तक कितने ओपनर्स टीम इंड‍िया ने ट्राय किए हैं, 2024 टी20 वर्ल्ड कप में कौन से ओपनर्स हो सकते हैं.


    Team India Openers Batter Analysis: टीम इंडिया का 10 दिसंबर से साउथ अफ्रीका दौरे का आगाज हो रहा है. टीम इंडिया में इस समय देखा जाए तो ओपन‍िंग स्लॉट में तगड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. टीम इंडिया के साउथ अफ्रीकी दौरे के लिए जो भी ख‍िलाड़ी चुने गए हैं, उनमें सभी फॉर्मेट में मिलाकर आधा दर्जन से ज्यादा ओपनर्स हैं. इनमें कई तो ऐसे हैं, जो इक्का-दुक्का बार ओपन‍िंग कर चुके हैं. हमने 1 जनवरी 2020 से अब तक टी20, टेस्ट और वनडे में ओपन‍िंग पोजीशन (नंबर 1 या नंबर 2) के ख‍िलाड़‍ियों के रिकॉर्ड्स खंगाले.

    इसमें सामने आया कि उक्त तारीख से अब तक टी20 में 14 लोगों ने ओपन‍िग की. वनडे फॉर्मेट में 11 लोग ओपनर्स रह चुके हैं. वहीं, टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया ने इस दौरान 7 ओपनर्स देखे हैं. यानी कुल मिलाकर टीम इंडिया ने ओपन‍िंग पोजीशन में 32 ओपनर्स देखे हैं.

    साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंड‍िया के दौरे पर जो टीम जा रही हैं, उनमें कई नए चेहरों को भी मौका मिला है. अब पहले जान लीजिए टीम इंडिया की साउथ अफ्रीका के दौरे पर कौन से ख‍िलाड़ी ओपन कर सकते हैं.

    साउथ अफ्रीकी दौरे पर ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ अब टीम इंडिया के ल‍िए तीनों फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आएंगे. वहीं, शुभमन गिल जो हाल-फ‍िलहाल में टीम इंडिया के तीनो फॉर्मेट के ख‍िलाड़ी रहे, वो अफ्रीकी दौरे पर वनडे फॉर्मेट से नदारद हैं. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ल‍िहाज से भी शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ के बीच कम्पटीशन देखने को मिल सकता है.

    IPL
    यशस्वी जायसवाल, शुभमन ग‍िल और ऋतुराज गायकवाड़

    टी20 मैचों में ओपनर्स: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन
    वनडे टीम के ओपनर्स: ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, केएल राहुल, संजू सैमसन
    टेस्ट मैचों के लिए ओपनर्स: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, केएल राहुल

    1 जनवरी 2020 के बाद टीम इंड‍िया के 14 हैं टी20 ओपनर्स

    टीम टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने कई ख‍िलाड़ी ओपन‍िंग पोजीशन में ट्राय किए.आइए आपको उनके बारी-बारी से स्टैट्स के बारे में बताते हैं. टी20 में इस दौरान सबसे सफल ओपन‍िंग बल्लेबाज रोहित शर्मा रहे हैं.

    ख‍िलाड़ी मैच रन एवरेज 100 50
    रोहित शर्मा 41 1139 29.20 0 9
    केएल राहुल 38 1127 33.14 0 14
    ईशान किशन 27 662 24.51 0 4
    ऋतुराज गायकवाड़ 18 500 35.71 1 3
    यशस्वी जायसवाल 13 370 33.63 1 2
    शुभमन गिल 11 304 30.40 1 1
    श‍िखर धवन 10 255 28.33 0 2
    विराट कोहली 2 202 NA 1 1
    सूर्यकुमार यादव 4 135 33.75 0 1
    संजू सैमसन 4 105 26.25 0 1
    ऋषभ पंत 5 71 14.20 0 1
    श्रेयस अय्यर 1 64 64.00 0 1
    दीपक हुड्डा 1 47 – 0 0
    पृथ्वी शॉ 1 0 0 0 0

    1 जनवरी 2020 के बाद टीम इंडिया के 11 वनडे ओपनर्स

    वनडे फॉर्मेट में 1 जनवरी 2020 के बाद शुभमन गिल टीम इंडिया के सबसे सक्सेसफुल ओपनर बल्लेबाज हैं. इसके बाद रोहित शर्मा का नंबर है. श‍िखर के बल्ले से भी बतौर ओपनर रन निकले हैं, लेकिन टीम इंडिया का मैनेजमेंट उनके नाम पर विचार नहीं करता है.

    ख‍िलाड़ी मैच रन एवरेज 10 50
    शुभमन गिल 40 2092 63.39 5 13
    रोह‍ित शर्मा 38 1702 47.27 3 11
    श‍िखर धवन 33 1275 42.50 0 12
    ईशान किशन 9 495 61.87 1 3
    पृथ्वी शॉ 6 189 31.50 0 0
    केएल राहुल 6 126 21.00 0 1
    मयंक अग्रवाल 5 86 17.20 0 0
    ऋतुराज गायकवाड़ 2 79 39.50 0 1
    ऋषभ पंत 1 18 18.00 0 0
    वॉश‍िंगटन सुंदर 1 1 18.00 0 0
    विराट कोहली 1 1 5.00 0 0

    1 जनवरी 2020 के बाद टीम इंड‍िया के 7 टेस्ट ओपनर्स

    केवल टेस्ट फॉर्मेट ऐसा रहा है, जहां टीम इंडिया ने सबसे कम ओपनर्स ट्राय किए हैं. रोहित शर्मा की बतौर ओपनर टेस्ट टीम में धाक रही है.

    ख‍िलाड़ी मैच रन एवरेज 100 50
    रोहित शर्मा 20 1536 46.54 4 6
    शुभमन गिल 16 874 32.37 2 4
    केएल राहुल 11 636 30.28 2 2
    मयंक अग्रवाल 11 569 27.09 1 3
    यशस्वी जायसवाल 2 266 88.66 1 1
    चेतेश्वर पुजारा 2 126 42.00 0 1
    पृथ्वी शॉ 3 102 17.00 0 1

    शुभमन गिल VS ऋतुराज गायकवाड़ में तगड़ा कंपटीशन

    भारतीय टीम का साउथ अफ्रीकी दौरे के ल‍िए ऐलान 30 नवंबर को किया गया. इस बार तीनों टीमों में खेलने वाले ‘ऑल फॉर्मेट प्लेयर’ शुभमन गिल का नाम नदारद रहा. ऋतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार और श्रेयस अय्यर अब टीम के नए ‘ऑल फॉर्मेट प्लेयर’ हैं .

    एश‍ियन गेम्स 2023 में टीम इंडिया की कमान संभालने वाले ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का चर्च‍ित चेहरा रहे हैं. वो अब तक 4 वनडे 26.50 के एवरेज से 106 रन बना चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया के लिए 19 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. जहां उनके बल्ले से 140.05 के स्ट्राइक रेट और 35.71 के एवरेज से 500 रन आए हैं. गायकवाड़ ने टेस्ट में डेब्यू नहीं किया है, उम्मीद है कि साउथ अफ्रीका के दौरे पर वो टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं.

    ऋतुराज गायकवाड़ का कम्पटीशन शुभमन गिल से माना जा रहा है. हाल में संपन्न 5 मैचों की टी20 सीरीज में गायकवाड़ ने पांच मैचों में 55.75 के एवरेज से 223 रन बनाए और वो भारत के टॉप स्कोरर थे. वहीं इस सीरीज में शुभमन गिल नहीं खेले थे.

    दूसरी ओर गिल ने वनडे वर्ल्ड कप के 9 मैचों में 44.25 के एवरेज और 106.94 के स्ट्राइक रेट से 354 रन बनाए. लेकिन, अब गायकवाड़ ऐसे ख‍िलाड़ी हैं, जो अफ्रीकी दौरे पर टीम इंडिया के लिए सभी फॉर्मेट में खेलते हुए द‍िख सकते हैं.

    गिल ने ओवरऑ 18 टेस्ट में में 32.20 के एवरेज से 966 रन, 44 वनडे में 61.37 के एवरेज से 2271 रन, 11 टी20 इंटरनेशनल में 30.40 के एवरेज से 304 रन बनाए हैं.

    हालांकि भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा को लगता है कि गायकवाड़ को अगले साल टी20 विश्व कप में भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए शुभमन गिल से तगड़ा कंपटीशन झेलना पड़ सकता है.

    साउथ अफ्रीका के खि‍लाफ टी20 मैचों के लिए भारत की टीम: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर , रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर.

    साउथ अफ्रीका के खि‍लाफ 3 वनडे के लिए भारत की टीम: ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर.

    साउथ अफ्रीका के खि‍लाफ 2 टेस्ट के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा.

    भारत के साउथ अफ्रीका दौरे का शेड्यूल

    10 दिसंबर पहला टी20, डरबन
    12 दिसंबर, दूसरा टी20, पोर्ट एलिजाबेथ
    14 दिसंबर, तीसरा टी20, जोहानिसबर्ग
    17 दिसंबर, पहला वनडे, जोहानिसबर्ग
    19 दिसंबर, दूसरा वनडे, पोर्ट एलिजाबेथ
    21 दिसंबर, तीसरा वनडे, पार्ल
    26 से 30 दिसंबर, पहला टेस्ट, सेंचुरियन
    3 से 7 जनवरी, दूसरा टेस्ट, जोहानिसबर्ग

    भारत और साउथ अफ्रीका का ओवरऑल रिकॉर्ड (हेड टू हेड)

    कुल वनडे मैच: 91, भारत जीता: 38, साउथ अफ्रीका जीता: 50, बेनतीजा: 3
    कुल टी20 मैच: 24, भारत जीता: 13, साउथ अफ्रीका जीता: 10, बेनतीजा: 1
    कुल टेस्ट मैच: 42, भारत जीता: 15, साउथ अफ्रीका जीता: 17, ड्रॉ: 10

    भारत और साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड (साउथ अफ्रीका में जब मैच हुए)

    कुल वनडे: 37, साउथ अफ्रीका जीता: 25, भारत जीता: 10, बेनतीजा 2
    कुल टेस्ट: 23, साउथ अफ्रीका जीता: 12, भारत जीता: 4, ड्रॉ 7
    कुल टी20: 7, साउथ अफ्रीका जीता: 2, भारत जीता 5

    Share:

    गोगामेड़ी हत्याकांड को लेकर MP में भी सड़कों पर उतरे करणी सेना के कार्यकर्ता, आज बुलाया बंद

    Thu Dec 7 , 2023
    भोपाल/इंदौर (Bhopal/Indore) । राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना (Rashtriya Rajput Karni Sena) के सदस्यों (members) ने जयपुर में संगठन के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Chief Sukhdev Singh Gogamedi) की हत्या (killing) के खिलाफ बुधवार को सड़कों पर उतर कर आक्रोश व्यक्त किया। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने भोपाल, इंदौर और जबलपुर समेत मध्य प्रदेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved