खेल

T20 World Cup 2024: सेमीफाइनल के लिए अंपायर्स का ऐलान, In vs Eng मैच में ये होंगे अंपायर

नई दिल्‍ली (New Delhi)। T20 World Cup 2024 के सेमीफाइनल मैचों(Semi-final matches) के लिए आईसीसी ने मैच (ICC Matches)ऑफिशियल्स की घोषणा(announcement of the officials) कर दी है। इसी के साथ ये जानकारी सामने आ गई है कि इंडिया वर्सेस इंग्लैंड (india vs england)सेमीफाइनल मैच में कौन अंपायरिंग(Umpiring) करने वाला है। साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले पहले मैच में रिचर्ड एलिंगवर्थ और भारतीय अंपायर नितिन मेनन ऑन-फील्ड अंपायर होंगे। वहीं, इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टी20 विश्व कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में ऑन-फील्ड अंपायरिंग की जिम्मेदारी रॉड टकर और क्रिस गैफनी को सौंपी गई है।

साउथ अफ्रीका वर्सेस अफगानिस्तान मैच 26 जून को त्रिनिदाद में खेला जाएगा। हालांकि, भारत में ये मैच 27 जून की सुबह 6 बजे से देखा जा सकेगा। साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचना चाहेगी, लेकिन अफगानिस्तान की टीम का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है। ऐसे में साउथ अफ्रीका की राह मुश्किल हो सकती है। इस मैच में रिचर्ड केटलबोरो टीवी अंपायर होंगे और एहसान रजा फोर्थ अंपायर की जिम्मेदारी संभालने वाले हैं। पहले सेमीफाइनल मैच में रिची रिचर्डसन मैच रेफरी होंगे।


इंडिया वर्सेस इंग्लैंड मैच की बात करें तो क्रिस गैफनी और रॉडनी टकर मैदान पर अंपायरिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे और थर्ड अंपायर जोएल विल्सन होंगे। वहीं, गयाना में 27 जून को रात 8 बजे से खेले जाने वाले इस मैच में चौथे अंपायर पॉल रीफेल होंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच पिछले टी20 विश्व कप का सेमीफाइनल मैच भी खेला गया था, जिसमें 10 विकेट से इंग्लैंड को जीत मिली थी। ऐसे में भारत के पास बदला लेने का मौका है और तीसरी बार फाइनल खेलने का मौका होगा। दूसरे सेमीफाइनल मैच में जेफ क्रो मैच रेफरी की जिम्मेदारी संभालेंगे।

टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल मैचों के लिए मैच ऑफिशियल्स

26 जूनः साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान (त्रिनिदाद)

रेफरी: रिची रिचर्डसन

ऑन-फील्ड अंपायर: रिचर्ड इलिंगवर्थ और नितिन मेनन

टीवी अंपायर: रिचर्ड केटलबोरो

चौथा अंपायर: अहसान रजा

27 जून: भारत बनाम इंग्लैंड (गयाना)

रेफरी: जेफरी क्रो

ऑन-फील्ड अंपायर: क्रिस गैफनी और रॉडनी टकर

टीवी अंपायर: जोएल विल्सन

चौथा अंपायर: पॉल रीफेल

Share:

Next Post

संसद में लोकसभा अध्यक्ष के लिए चुनाव आज, वोटिंग से होगा फैसला

Wed Jun 26 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। लोकसभा अध्यक्ष (Lok Sabha Speaker.) पद के लिए आज बुधवार को चुनाव (Election) होना है. लोकसभा (Lok Sabha) में सभी सदस्य इसको लेकर वोट करेंगे. दरअसल, अध्यक्ष पद को लेकर NDA और विपक्षी इंडिया ब्लॉक (Opposition India Block) के बीच आम सहमति नहीं बनने के बाद दोनों गठबंधनों ने अलग-अलग उम्मीदवार […]