खेल

T20 World Cup Final: कांटे के मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया, गेंदबाजों ने किया कमाल

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले (T20 World Cup 2024 final matches) में भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका (Indian team and South Africa) आमने-सामने हैं. यह मैच बारबाडोस में ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन में खेला जा रहा है. मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. जवाब में भारतीय टीम ने 177 रनों का टारगेट सेट किया. रीजा हेंड्रिक्स और कप्तान ऐडन मार्करम 4-4 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं। बुमराह और अर्शदीप ने एक-एक विकेट लिए।


साउथ अफ्रीकी टीम का स्कोरकार्ड:

बल्लेबाज गेंदबाज रन बनाए विकेट पतन
रीजा हेंड्रिक्स क्लीन बोल्ड जसप्रीत बुमराह 4 1-7
एडेन मार्करम कैच- ऋषभ पंत अर्शदीप सिंह 4 2-12
ट्रिस्टन स्टब्स क्लीन बोल्ड अक्षर पटेल 31 3-70
क्विंटन डिकॉक कैच- कुलदीप यादव अर्शदीप सिंह 39 4-106
हेनरिक क्लासेन कैच- ऋषभ पंत हार्दिक पंड्या 52 5-151
मार्को जानसेन क्लीन बोल्ड जसप्रीत बुमराह 2 6-156
डेविड मिलर कैच- सूर्यकुमार यादव हार्दिक पंड्या 21 7-161

भारतीय टीम का स्कोरकार्ड: (176/7, 20 ओवर)

बल्लेबाज गेंदबाज रन बनाए विकेट पतन
रोहित शर्मा कैच- हेनरिक क्लासेन केशव महाराज 9 1-23
ऋषभ पंत कैच- क्विंटन डिकॉक केशव महाराज 0 2-23
सूर्यकुमार यादव कैच- हेनरिक क्लासेन कगिसो रबाडा 3 3-34
अक्षर पटेल रनआउट (क्विंटन डिकॉक) —– 47 4-106
विराट कोहली कैच- कगिसो रबाडा मार्को जानसेन 76 5-163
शिवम दुबे कैच- डेविड मिलर एनरिक नॉर्किया 27 6-174

मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह.

साउथ अफ्रीकी टीम: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्किया और तबरेज शम्सी.

Share:

Next Post

T20 World Cup Final: कांटे के मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया, गेंदबाजों ने किया कमाल

Sat Jun 29 , 2024
T20 World Cup 2024 final : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले (T20 World Cup 2024 final matches) में भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका (Indian team and South Africa) आमने-सामने हैं. यह मैच बारबाडोस में ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन में खेला जा रहा है. मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग […]