img-fluid

T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया की फाइनल टीम का ऐलान, रिजर्व में मैकगर्क और शॉर्ट भी शामिल

May 21, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने ऐलान कर दिया है कि विस्फोटक युवा ओपनर (Explosive young opener) जैक फ्रेजर-मैकगर्क (Jack Fraser-McGurk) और ऑलराउंडर (all-rounder) मैथ्यू शॉर्ट (Matthew Short) टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम के साथ यूएसए और वेस्टइंडीज के लिए ट्रेवल करेंगे। इन दोनों खिलाड़ियों को बोर्ड ने ट्रेवलिंग रिजर्व के तौर पर टीम में शामिल किया है। हालांकि, ये खिलाड़ी तब तक फाइनल फिफ्टीन का हिस्सा नहीं होंगे, जब तक किसी खिलाड़ी को चोट या अन्य कारण से टूर्नामेंट से बाहर नहीं किया जाता। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल टीम का ऐलान कर दिया है। 15 सदस्यीय टीम में कोई बदलाव बोर्ड ने नहीं किया है।


जैक फ्रेजर-मैकगर्क को डेविड वॉर्नर के रिप्लेसमेंट के तौर पर भी देखा जा सकता है। डेविड वॉर्नर आईपीएल 2024 के दूसरे हाफ में नजर नहीं आए थे, क्योंकि उनके बाएं हाथ की हड्डी में चोट है। अगर वे समय पर फिट नहीं होते हैं तो वॉर्नर की जगह टीम में फ्रेजर-मैकगर्क को शामिल किया जा सकता है। वहीं, ऑलराउंडर मैथ्यू शॉर्ट को किसी ऑलराउंडर के चोटिल होने पर फाइनल 15 में जगह मिल सकती है, लेकिन फिलहाल किसी को चोट नहीं है।

उधर, स्पिनर तनवीर सांघा को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने पहले ट्रेवलिंग रिजर्व के तौर पर टीम के साथ भेजने का फैसला किया था, लेकिन उनको चोट लगी है। ऐसे में उनका यूएसए और वेस्टइंडीज जाने का प्लान रद्द हो गया है। फ्रेजर-मैकगर्क का धमाकेदार आईपीएल अभियान उन्हें 15 सदस्यीय टीम में जगह दिलाने के करीब था, जिसकी पुष्टि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी की 25 मई की समय सीमा से पहले की, लेकिन डेविड वॉर्नर-ट्रेविस हेड-मिचेल मार्श के शीर्ष क्रम की ताकत के कारण वे ट्रेवलिंग रिजर्व में हैं।

ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार है
मिचेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरोन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर और एडम जैम्पा।

Share:

IPLसे क्रिकेटरों को फायदा, लेकिन टीम इंडिया में जाने का ये शॉर्टकट ठीक नहीं: गौतम गंभीर

Tue May 21 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Former India opener Gautam Gambhir) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) (Indian Premier League – IPL) में क्रिकेट की गुणवत्ता (quality of cricket) से प्रभावित हैं लेकिन वह नहीं चाहते कि फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग (Franchise based T20 league) युवाओं के लिए भारतीय टीम में प्रवेश […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved