नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 world cup 2022) के कुछ बड़े मैचों का मजा बारिश ने किरकिरा किया है, इस वजह से फैंस यह जानने को बेहद उत्सुक है कि क्या भारत बनाम साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) मैच के दौरान भी बारिश होने की संभावनाए है या नहीं। पर्थ में खेले जाने वाला यह मैच इन दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। भारत और साउथ अफ्रीका में से जो आज जीतेगा वह सेमीफाइनल (semi-finals) के लिए क्वालीफाई करने के बेहद नजदीक पहुंच जाएगा। ऐसे में दोनों टीमें नहीं चाहेगी कि यह मैच बारिश की भेंट चढ़ें। बता दें, साउथ अफ्रीका का एक मैच पहले ही बारिश की वजह से धुल चुका है ऐसे में यह टीम तो बिल्कुल नहीं चाहेगी कि बिना मैच खेले उन्हें 1 अंक फिर से शेयर करना पड़े। तो आइए जानते हैं आज पर्थ में मौसम का मिजाज (weather patterns) कैसा रहेगा।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका वेदर रिपोर्ट
रिपोर्ट की माने तो आज यानि रविवार को पर्थ में बारिश होने की संभावना 55 प्रतिशत है जो कल तक काफी कम थी। इसका मतलब है कि बीच-बीच में बारिश की वजह से खेल रुक सकता है। इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि दिन में कुछ देर बौछार होने के साथ-साथ तेज हवाएं और मौसम ठंडा रहने की आशंका है। लेकिन भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच स्थानीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जाना है, ऐसे में इस मैच पर खराब मौसम के असर होने की संभावनाएं काफी कम है।
पर्थ में भारत को रहना होगा सावधान
अकसर देखा गया है कि पर्थ की पिच तेज गेंदबाजों को काफी मदद पहुंचाती है, ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों (Indian Batsmen) के सामने साउथ अफ्रीका के तेज तर्रार गेंदबाज काफी चुनौती पेश करेंगे। इसी मैदान पर पिछली बार जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान (Pakistan) को हराकर बड़ा उलटफेर किया था। पर्थ में अभी तक वर्ल्ड कप के तीन मैच खेले गए हैं जिसमें 2 मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है, वहीं पाकिस्तान को यहां मात्र 1 ही रन से हार का सामना करना पड़ा था। हालिया रिकॉर्ड को देखकर यह कहा जा सकता है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करना चाहेगी। इन तीनों मैचों में अधिक्तम स्कोर 158 का रहा है तो यहां हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद भी नहीं की जा सकती।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका टीम इस प्रकार है-
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (wk), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, हर्षल पटेल , युजवेंद्र चहली
दक्षिण अफ्रीका टीम: क्विंटन डी कॉक (wk), टेम्बा बावुमा (c), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी, लुंगी एनगिडी, हेनरिक क्लासेन, मार्को जेन्सन, रीज़ा हेंड्रिक्स
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved