img-fluid

T20 World Cup 2022 का काउंटडाउन शुरू, जानिए खिलाड़ियों का रिकार्ड

September 26, 2022

नई दिल्‍ली। T20 वर्ल्डकप 2022 (T20 World Cup 2022) अगले महीने की 16 तारीख से ऑस्ट्रेलियाई धरती पर आयोजित होना है। टी20 वर्ल्ड कप का यह आठवां संस्करण होने जा रहा है। जिसका काउंटडाउन शुरू हो गया है।

आपको बता दें कि भारतीय टीम पहले 3 टी-20 मैच ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS T20I) के खिलाफ खेलेगी, इसके बाद 3 टी-20 मैचों की सीरीज ऑस्ट्रेलिया के साथ होना है। टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारत को 6 टी-20 मैच में अपनी तैयारियों को परखने का मौका मिलेगा। एशिया कप में भारत का परफॉर्मेंस खराब रहा था और टीम फाइनल तक नहीं पहुंच पाई थी।

भारत के लिए अच्छी बात है कि उनके सभी बेहतरीन खिलाड़ी फिट हैं और टीम के साथ जुड़ गए हैं. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतरेगी।

भारत के विराट कोहली (Virat Kohli) ने एशिया कप में 2 अर्धशतक और एक शतक लगाने का कमाल कर खुद के फॉर्म में वापसी करने का ऐलान कर दिया था. अब उनके उसी फॉर्म को बरकार रखने की चुनौती होगी।



सबसे तेज शतक एवं सबसे ज्यादा सिक्स
अगर टी20 वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने की बात करें तो ये रिकॉर्ड कैरेबियाई बैटर क्रिस गेल के नाम है। साल 2016 के विश्व कप में गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ मात्र 48 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था।

सबसे तेज अर्धशतक
भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह ने 2007 के विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में लगातार 6 छक्के लगाए थे। इस पारी के दौरान युवराज ने महज 12 बॉल में अर्धशतक पूरा कर लिया था, जो टी20 वर्ल्ड कप ही नहीं इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में भी किसी बल्लेबाज की सबसे तेज फिफ्टी है।

जसप्रीत बु्मराह और हर्षल पटेल पर नजर
बुमराह और हर्षल पटेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से वापसी कर रहे हैं। बुमराह के आने से टीम का मनौबल बढ़ा है। रोहित शर्मा ने प्रेस से बात करते हुए कहा है कि, बुमराह के आने से टीम की गेंदबाजी मजबूत हुई है. वहीं, दूसरी ओर बुमराह और पटेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अच्छा परफॉर्मेंस कर लय में आने की कोशिश करेंगे।

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम एक टी20 विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है. कोहली ने साल 2014 के टी20 विश्व कप में 6 मैचों में 106.33 के शानदार एवरेज से 319 रन बनाए थे।

केएल राहुल औऱ रोहित शर्मा करेंगे ओपनिंग
रोहित ने साफ कर दिया है कि टी-20 वर्ल्ड कप में उनके साथ केएल राहुल ही ओपनिंग करेंगे, यानि विराट एक विकल्प ओपनर के तौर पर रहेंगे। परिस्थिति के अनुसार उनका इस्तेमाल ओपनर के तौर पर किया जा सकता है।

Share:

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के गोल्डी बराड़ ने कनाडा छोड़ा, कैलिफोर्निया भागने का अंदेशा

Mon Sep 26 , 2022
चंडीगढ़: मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीब गोल्डी बराड़ ने कनाडा से अपना ठिकाना कहीं और बदल दिया है. पुलिस के सूत्रों के मुताबिक गोल्डी बराड़ ने कनाडा छोड़ दिया है और अब वह किसी ओर देश में छिपा है. उनका यह भी कहना कि वह कैलिफोर्निया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved