नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के दौरान पाकिस्तानी एवं बांग्लादेशी फैन्स (Pakistani and Bangladeshi fans) भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) पर लगातार निशाना साध रहे हैं. उनका कहना है कि बाीसीसीआई के दबाव में आईसीसी काम करती है. जब बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की जीत हुई तो बांग्लादेश एवं पाकिस्तान के फैन्स बौखला गए थे.
तब उन्होंने मैदानी अंपायरों पर भारतीय टीम व बीसीसीआई के दबाव में गीले मैदान पर मुकाबला शुरू कराने का आरोप लगाया. उससे पहले जब भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) मैच में नो-बॉल को लेकर काफी विवाद हुआ था तब भी बीसीसीआई पर निशाना साधा था. अब इन सभी आरोपों पर बीसीसीआई प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी (BCCI President Roger Binny) का जवाब आया है.
रोजर बिन्नी ने कहा, ‘आईसीसी किसी को फेवर नहीं करती है और सबके साथ समान व्यवहार होता है. रोजर बिन्नी ने कहा, ‘यह सही नहीं है, मुझे नहीं लगता कि हमें आईसीसी फेवर (ICC Favour) करती है. सभी के साथ एक जैसा व्यवहार होता है. ऐसी बातें कहने का कोई मतलब नहीं बनता है. हमें दूसरी टीमों से क्या अलग मिलता है? भारत क्रिकेट में एक बड़ा पावरहाउस है लेकिन हम सभी के साथ एक जैसा व्यवहार किया जाता है.’
पाकिस्तान का दौरा हमारे हाथ में नहीं: बिन्नी
रोजर बिन्नी से यह भी सवाल किया गया कि क्या भारतीय टीम (Indian team) 2023 में एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान जाएगी? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘यह बीसीसीआई के हाथ में नहीं है. यह भारत सरकार के हाथों में हैं, उन्हें इस मामले में अनुमति देनी होगी.’ केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Sports Minister Anurag Thakur) ने भी हाल ही में कहा था कि भारतीय टीम को पाकिस्तान की यात्रा करने के लिए गृह मंत्रालय से मंजूरी की जरूरत होगी.
अनुराग ठाकुर ने इस पूरे विषय पर कहा था, ‘खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है, भारतीय टीम के एशिया कप में जाने के बारे में फैसला गृह मंत्रालय करेगा. हम आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान के साथ खेलते आए हैं, लेकिन द्विपक्षीय श्रृंखलाओं को लेकर हमारा रुख जो पहले था, वह अब भी है. आतंकवाद की आड़ में क्रिकेट नहीं खेला जा सकता.’
बिन्नी ने लिया था गांगुली का स्थान
रोजर बिन्नी ने पिछले महीने बीसीसीआई अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली थी. बिन्नी ने सौरव गांगुली का स्थान लिया जो लगभग तीन सालों तक इस पद पर रहे. 67 साल के रोजर माइकल हम्फ्री बिन्नी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. रोजर बिन्नी साल 1983 वर्ल्ड कप की विजेता भारतीय टीम के सदस्य रह चुके हैं. उस वर्ल्ड कप में रोजर बिन्नी उस विश्व कप में 18 विकेट्स के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर थे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved