• img-fluid

    T20 World Cup 2021: श्रीलंका ने 15 सदस्‍यीय टीम का किया खुलासा, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

  • September 12, 2021

    T20 World Cup: यूएई में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (t20 world cup) के लिए श्रीलंका की टीम का ऐलान हो गया है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने दासुन शनाका को टीम की कमान दी गई है। श्रीलंका (Sri Lanka) अपने अभियान की शुरूआत 18 अक्टूबर को नामीबिया के खिलाफ पहले दौर के ग्रुप ए में अबू धाबी में करेगा।

    15 सदस्यों की टीम में निरोशन डिकवेला, कुसल मेंडिस और दनुष्का गुणथिलाका का नाम शामिल नहीं था, जिन्हें जुलाई में इंग्लैंड के दौरे पर कोविड -19 प्रोटोकॉल तोड़ने के लिए एक साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था। चोट के बाद कुसल परेरा की वापसी से परेरा की गैरमौजूदगी में विकेटकीपिंग (wicketkeeping) कर रहे मिनोड भानुका का भी नाम शामिल नहीं किया गया।

    दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ पहले मैच में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले 21 साल के ऑफ स्पिनर महेश थेक्षाना को शामिल किया गया है। युवा खिलाड़ी ने इस सप्ताह की शुरूआत में अपने वनडे डेब्यू में चार विकेट लिए थे। टीम में शामिल अन्य स्पिनरों में बाएं हाथ के प्रवीण जयविक्रेमा हैं, जिन्होंने इस साल की शुरूआत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था, और वानिंदु हसरंगा का नाम शामिल है।


    तीन खिलाड़ियों को रिजर्व रखा गया है
    जयविक्रेमा टीम में एकमात्र अनकैप्ड सदस्य हैं, लेकिन उन्हें अन्य प्रारूपों में उनके शानदार प्रदर्शन के आधार पर शामिल किया गया है। उन्होंने अप्रैल में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार टेस्ट डेब्यू किया था, उन्होंने मैच में 11 विकेट लिए थे। उन्होंने अब तक पांच वनडे खेले हैं और पांच विकेट लिए हैं। तेज गेंदबाजी विभाग का नेतृत्व अनुभवी सीमर नुवान प्रदीप और ऑलराउंडर चमिका करुणारत्ने के साथ दुष्मंथा चमीरा करेंगे।

    लाहिरू कुमारा, बिनुरा फर्नांडो, अकिला धनंजय और पुलिना थरंगा को चार रिजर्वों के रुप में नामित किया है।

    श्रीलंका की टीम इस प्रकार है: दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा, कुसल जनीथ परेरा, दिनेश चांदीमल, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, चरित असलंका, वनिन्दु हसरंगा, कामिन्दु मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, नुवान प्रदीप, दुष्मंथा चमीरा, प्रवीण जयविक्रे, प्रवीण जयविक्रे दीक्षाना।

    रिजर्व: लाहिरू कुमारा, बिनुरा फर्नांडो, अकिला धनंजय, पुलिना थरंगा

    Share:

    SBI का अलर्ट : 30 सितंबर से पहले कर ले आधार-पैन कार्ड लिंक, वरना होगी दिक्‍कत

    Sun Sep 12 , 2021
    नई दिल्‍ली । देश के सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को अलर्ट (Alert) किया है। दरअसल, बैंक (Bank) ने अपने खाताधारकों को 30 सितंबर के पहले पैन और आधार कार्ड को लिंक (link pan and aadhar card) करने के लिए कहा है। बैंक ने कहा है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved