शारजाह। टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021, ING vs SA) के 39वें मुकाबले में शनिवार की रात साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 10 रनों से हरा दिया है। इसके साथ ही अफ्रीका ने सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है। इस मैच में कसिगो रबाडा ने हैट्रिक लेकर अपनी टीम की जीत को मजबूत किया।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उसके बाद साउथ अफ्रीका की ओर से क्विंटन डिकॉक और रीज़ा हेंड्रिक्स की सलामी जोड़ी ने पारी की शुरुआत की। हेंड्रिक्स तो टिक नहीं सके, लेकिन डिकॉक ने 27 गेंदों में 34 रनों की उपयोगी पारी खेली। उसके बाद उतरे वान दर दुसें ने कमाल की बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 60 गेंदों में नाबाद 94 रन बनाये। मारक्रम ने भी उनका पूरा साथ निभाया और 25 गेंदों में 52 रन बनाये। इन दोनों की शानदार पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट के नुकसान पर 189 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।
जवाब में उतरी इंग्लैंड की टीम 8 विकेट खोकर 179 रन ही बना सकी। टीम ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन जेसन रॉय के रिटायर्ड हर्ट होने और जॉस बटलर के 26 रनों पर आउट होने के बाद उनका लय बिगड़ गई। मोइन अली और डेविड मलान ने कुछ अच्छे शॉट्स जमाये पर ये काफी साबित नहीं हुआ। वहीं साउथ अफ्रीका के गेंदबाज रबाडा ने हैट्रिक विकेट लेकर टीम को टीम को 179 रनों से आगे बढ़ने नहीं दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved