• img-fluid

    T20 WC: इस मैदान में होगा भारत-पाक का हाई वोल्‍टेज मुकाबला, जानें कैसा है ग्राउंड का रिकार्ड

  • October 16, 2022

    नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2022 (t20 world cup 2022) का आयोजन 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलियाई (Australian) जमीं पर हो रहा है. इसी कड़ी में ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Historic Melbourne Cricket Ground) में फाइनल समेत कुल सात मुकाबले खेले जाने हैं. इस मैदान पर सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच खेला जाएगा. भारत (India) इसी मैदान पर अपने अंतिम सुपर-12 मैच में 6 नवंबर को ग्रुप-ए के क्वालिफायर टीम (qualifier team) का भी सामना करेगा.

    मेलबर्न का मैदान काफी बड़ा है, ऐसे में इस मैदान पर चौके-छक्के (fours and sixes) अन्य ग्राउंड्स की तुलना में कुछ कम देखने को मिलते हैं. टी20 वर्ल्ड कप से पहले तक भारत ने इस मैदान पर कुल 4 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जो ऑस्ट्रेलियाई टीम (australian team) के खिलाफ रहे थे. इस दौरान भारत ने दो और कंगारू टीम ने एक मैच में जीत हासिल की. जबकि एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला. देखा जाए तो एमसीजी ने कुल 15 टी20 इंटरनेशनल मैचों का आयोजन हुआ है और सभी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भाग लिया है.



    एमसीजी में दर्शकों की क्षमता लगभग एक लाख
    मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड को दुनिया के दूसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के तौर पर जाना जाता है. इस मैदान में दर्शकों की क्षमता करीब एक लाख है. इस विशालकाल स्टेडियम में फैन्स काफी मजे के साथ मुकाबलों का आनंद लेते हैं. याद दिला दें कि दुनिया का सबसे बड़ा टॉप पर अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम है, जिसकी क्षमता 1.32 लाख है.

    2020 में बना था ये बड़ा रिकॉर्ड
    11 फरवरी, 1984 को एमसीजी ने पहली बार वनडे इंटरनेशनल (One Day International) मैच की मेजबानी की थी. उस मैच में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया दोनों ने ही 222 रन बनाए थे, यानी कि मैच टाई हो गया था. 8 मार्च 2020 को ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने इसी मैदान पर भारत को हराकर अपना पांचवां टी20 विश्व कप खिताब जीता था. उस मैच में 86174 लोग मैदान पर मौजूद थे, जो ऑस्ट्रेलिया में किसी वूमेन्स मुकाबले के दौरान सबसे उपस्थिति थी.

    एमसीजी में मैचों का शेड्यूल:
    23 अक्टूबर, भारत बनाम पाकिस्तान, दोपहर 1.30 बजे
    26 अक्टूबर, इंग्लैंड बनाम बी-2, सुबह 9.30 बजे
    26 अक्टूबर, न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान, दोपहर 1:30 बजे
    28 अक्टूबर, अफगानिस्तान बनाम बी-2, सुबह 9:30 बजे
    28 अक्टूबर, इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, दोपहर 1.30 बजे
    06 नवंबर, भारत बनाम बी1, दोपहर 1.30 बजे
    13 नवंबर, फाइनल मुकाबला, दोपहर 1:30 बजे

    Share:

    वीडियो वायरल: हिंदू संगठन के नेता ने मंदिर में मुस्लिमों को पढ़ाया हनुमान चालीसा का पाठ

    Sun Oct 16 , 2022
    अलीगढ़। उत्तर प्रदेश का (UP) अलीगढ़ इलाका (Ligarh area) किसी ना किसी को लेकर हमेशा चर्चा में बना रहता है। चाहे अपराध का मामला हो या फिर राजनीतिक। ऐसा ही मामला एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल, अलीगढ़ के कोतवाली इगलास (Kotwali Iglas) के गांव हस्तपुर स्थित एक मंदिर में मुस्लिमों से हनुमान चालीसा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved