नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) इस साल दिसंबर में विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया (world champion australia) के खिलाफ टी-20 सीरीज (T20 series) की मेजबानी करेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। हालांकि, उसके कार्यक्रम की घोषणा अभी होना बाकी है।
बता दें क्रिकेट आस्ट्रेलिया (CA) ने सोमवार (30 मई) को इस सीजन के लिये महिला और पुरूष टीम के कार्यक्रम का ऐलान किया है। CA के CEO निक हॉकली ने कहा, “टीम के लिए अगले आठ महीने काफी रोमांचक होंगे जिसमें भारत का दौरा, पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज, ‘द हंड्रेड’ और घरेलू सीजन शामिल है। इसके बाद टी-20 विश्व कप होना है।”
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ऑस्ट्रेलिया की टीम को जनवरी 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज की मेजबानी करनी है। इससे ठीक पहले कंगारू टीम भारत का दौरा करेगी।
ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम जुलाई में आयरलैंड में 16 से 23 जुलाई तक त्रिकोणीय सीरीज खेलेगी। इसके बाद कंगारू टीम 29 जुलाई से 07 अगस्त के बीच होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लेगी और फिर दिसंबर में भारत का दौरा करेगी।
CA द्वारा घोषित किए गए कार्यक्रम के अनुसार ऑस्ट्रेलिया 01 से 29 जनवरी तक पाकिस्तान के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज की मेजबानी करेगी और फरवरी-मार्च में होने वाले टी-20 विश्व कप में हिस्सा लेगी।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम बीते मार्च में न्यूजीलैंड में खेले गए वनडे विश्व कप में आखिरी बार खेली थी और अब जुलाई में राष्ट्रमंडल खेलों (टी-20 प्रारूप) में भाग लेंगी। दिलचस्प बात यह है कि राष्ट्रमंडल खेलों में भी भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होना है। इसके बाद भारत को इंग्लैंड के विरुद्ध लिमिटेड ओवर्स सीरीज खेलनी है। बता दें सितंबर में होने वाली इस सीरीज में तीन वनडे और तीन टी-20 खेले जाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved