• img-fluid

    T20 Series: भारत-जिम्बाब्वे के बीच चौथा मुकाबला आज

  • July 13, 2024

    हरारे (Harare)। टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC Men’s T20 World Cup 2024) का खिताब जीता था. वर्ल्ड चैम्पियन (World Champion) बनने के बाद भारतीय टीम (Indian team) की पहली सीरीज जिम्बाब्वे के खिलाफ है. जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की मौजूदा टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है. भारतीय टीम (Indian team) को सीरीज के पहले मैच में अप्रत्याशित रूप से हार का सामना करना पड़ा था. मगर उसके बाद शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी की है और टी20 सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली है. आज (13 जुलाई) दोनों देशों के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला है, भारत इसे जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त हास‍िल करना चाहेगी।


    भारत को रोकना अब जिम्बाब्वे के बस की बात नहीं!
    पहले भारत ने दूसरे टी20 मैच में 100 रनों से जीत हासिल की. फिर तीसरे टी20 में उसने मेजबान टीम को 23 रनों से हरा दिया. भारतीय खिलाड़ी जिस तरह की फॉर्म में हैं, उसके चलते बाकी के दो मैच भी जिम्बाब्वे के लिए काफी मुश्किल साबित होने वाले हैं. जिम्बाब्वे के गेंदबाज रन रोकने में नाकाम हो रहे हैं, फिर जब बल्लेबाजी की बात आती है तो उसका टॉप ऑर्डर बिखर रहा है. पहले टी20 मैच में हार के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने स्वीकार किया था कि उनकी टीम उस मैच के लिए पूरी तरह तैयार नहीं थी।

    गिल ने कहा था, ‘हमने बहुत अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन फील्डिंग में हम खुद को निराश कर गए हम मानक के अनुसार नहीं थे और सभी खिलाड़ी थोड़े सुस्त लग रहे थे. मुझे लगा कि विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा था, लेकिन हमारी बैटिंग खराब रही. हमने अच्छी शुरुआत की… लेकिन मिडिल ओवरों में विकेट गंवाए, जिससे हम उबर नहीं सके.’ अब गिल के उस स्टेटमेंट के बाद भारतीय टीम ने लय पकड़ ली है. अब पिछले दो मैचों को देखकर ऐसा लगा कि शेर का सामना मेमना/बकरी से हो रहा हो. मेजबान टीम के कप्तान सिकंदर रजा को छोड़ दें तो बाकी के खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाए हैं।

    कभी मजूबत हुआ करती थी जिम्बाब्वे टीम
    देखा जाए तो जिम्बाब्वे क्रिकेट कभी अच्छी स्थिति में था. लेकिन फ्लावर बंधु एंडी और ग्रांट, मरे गुडविन, पॉल स्ट्रैंग, और हीथ स्ट्रीक जैसे खिलाड़ियों के जाने के बाद जिम्बाब्वे क्रिकेट की हालत में काफी गिरावट आ गई. इसके साथ ही कम वेतन के चलते भी कई मौकों पर जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों ने खेलने से बायकॉट किया. बाद में जिम्बाब्वे की सरकार ने भी वहां के क्रिकेट बोर्ड में दखलंदाजी शुरू कर दी थी, जिसके चलते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने जुलाई 2019 में जिम्बाब्वे को इंटरनेशनल क्रिकेट से छह महीने के लिए निलंबित कर दिया था।

    जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया, भारत, पाकिस्तान जैसे देशों के प्लेयर्स की तुलना में काफी कम सैलरी मिलती है. अब प्रशासनिक मोर्चे पर स्थिति में सुधार हुआ है. फिर भी खिलाड़ियों एवं कोच को फीस का ज्यादातर भुगतान आईसीसी किया करती है. जिम्बाब्वे की टीम आईसीसी की एक फुल मेम्बर कंट्री है. इसके बावजूद वह हालिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थी, जो उसके लिए शर्मिंदगी वाली बात थी. क्वालिफायर टूर्नामेंट में जिम्बाब्वे को तो युगांडा ने हरा दिया. इससे पता चलता है कि जिम्बाब्वे क्रिकेट की मौजूदा हालत कैसी है।

    देखा जाए तो भारत और जिम्बाब्वे के बीच अब तक 11 टी20 मैच हुए हैं. इन 11 मैचों में से भारत ने 8 जीते हैं, जबकि जिम्बाब्वे 3 मौकों पर विजयी हुआ. वहीं दोनों देशों के बीच कुल 66 वनडे मैच हुए हैं, जहां भारत ने 54 बार जीत प्राप्त की है, 10 बार ज‍िम्बाब्वे की टीम जीती है और 2 मैच टाई रहे हैं. जबकि कुल 11 टेस्ट मैचों में 7 बार भारत को जीत मिली है, 2 बार जिम्बाब्वे तो 2 मैच ड्रॉ पर छूटे हैं।

    आखिरी दो मैचों के लिए भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, मुकेश कुमार और तुषार देशपांडे।

    भारत के ख‍िलाफ ज‍िम्बाब्वे की टीम: सिकंदर रजा (कप्तान), फराज अकरम, ब्रायन बेनेट, जोनाथन कैम्पबेल, टेंडाई चतारा, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट काइया, क्लाइव मडांडे, वेस्ली मधेवेरे, तदिवनाशे मारुमानी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्रैंडन मावुता, ब्लेसिंग मुजारबानी, डायोन मायर्स, एंटम नकवी, रिचर्ड नगारवा, मिल्टन शुम्बा।

    भारतीय टीम का जिम्बाब्वे दौरा (जुलाई 2024)
    6 जुलाई- पहला टी20, भारत की 13 रनों से हार
    7 जुलाई- दूसरा टी20, भारत 100 रनों से जीता
    10 जुलाई- तीसरा टी20, भारत की 23 रनों से जीत
    13 जुलाई- चौथा टी20, हरारे
    14 जुलाई- पांचवां टी20, हरारे

    Share:

    263 करोड़ फ्रॉ़ड मामले में IPS अधिकारी पर बड़ी कार्रवाई, ईडी ने कुर्क की संपत्ति

    Sat Jul 13 , 2024
    नई दिल्‍ली(New Delhi) । इनकम टैक्स रिटर्न (income tax return) में 263 करोड़ रुपये की धांधली के आरोप(allegations of rigging) में ईडी (Ed)ने एक आईपीएस ऑफिसर(ips officer) के पति पुरुषोत्तम चव्हाण का मुंबई स्थित फ्लैट कुर्क (Mumbai flat seized)कर दिया है। इसके अलावा इस मामले में अन्य आरोपी राजेश बटरेजा पर भी कार्रवाई की गई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved