नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने टी-20 क्रिकेट में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। टी-20 क्रिकेट में जहाँ बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है,वहां ब्रावो ने गेंद से धमाल मचाते हुए इतिहास रच दिया। ब्रावो टी-20 क्रिकेट में 500 विकेट हासिल करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं।
ब्रावो ने यह उपलब्धि कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 में त्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए सेंट लूसिया के ओपनिंग बल्लेबाज रहकीम कॉर्नवाल को आउट कर हासिल की। टी-20 में सबसे पहले 300 विकेट (अगस्त 2014) और 400 विकेट (दिसंबर 2014) लेने का रिकॉर्ड भी उन्ही के नाम है।
इसके अलावा ब्रावो ने सीपीएल में भी अपने 100 विकेट पूरे कर लिए। इस टूर्नामेंट मे यह मुकाम हासिल करने वाले ब्रावो पहले खिलाड़ी हैं। वहीं दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग आईपीएल में भी ब्रावो के नाम 147 विकेट दर्ज हैं।
ब्रावो के नाम टी-20 क्रिकेट में अब 501 विकेट हो गए हैं। इस सूची में दूसरे नम्बर पर श्रीलंका के लसिथ मलिंगा हैं। मलिंगा के नाम 390 विकेट हैं। वेस्टइंडीज के सुनील नरेन 383 विकेटों के साथ तीसरे नम्बर पर हैं,जबकि दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर (374 विकेट) चौथे और पाकिस्तान के सोहेल तनवीर (356 विकेट) पांचवें नम्बर पर हैं। छठे नम्बर पर बांग्लादेश के शाकिब अल हसन हैं। शाकिब के नाम 354 विकेट हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved