मैनचेस्टर। पाकिस्तान के अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है।
हफीज ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 69 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने टी-20 क्रिकेट में 2 हजार रनों के आंकड़ा भी छू लिया। इसके साथ ही उन्होंने एक खास विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। हफीज पुरुष टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2000 रन के साथ 50 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
हफीज के नाम टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 54 विकेट भी दर्ज हैं। इस मैच से पहले उनके नाम 92 मैचों में 1992 टी 20 अंतरराष्ट्रीय रन दर्ज थे। अब 93 टी-20 मैचों में 2061 रजं दर्ज हो गए हैं। इसके अलावा हफीज पाकिस्तान के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले उनके ही साथी शोएब मलिक ने 2329 रन बनाये हैं।
वहीं,टी-20 अंतरराष्ट्रीय में यह मुकाम हासिल ने वाले वह दुनिया के नौंवे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले विराट कोहली (2794),रोहित शर्मा (2773),मार्टिन गुप्टिल (2536),शोएब मलिक, डेविड वॉर्नर (2207), इयोन मॉर्गन (2152),ब्रैंडन मैकुलम (2140) औऱ पॉल र्स्टलिंग (2124) ही इस आंकड़े तक पहुंचे हैं।
हालांकि हफीज की 69 की आतिशी पारी भी पाकिस्तान को जीत नहीं दिला सकी। इस मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। हफीज के 69 रन की बदौलत पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 195 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में इंग्लैंड ने 19.1 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved