मुंबई। मुकेश भट्ट के प्रोडक्शन (Mukesh Bhatt’s production) में बनी फिल्म आशिकी (Aashiqui) 1990 की सुपरहिट फिल्म थी. जिसमें राहुल रॉय और अनु अग्रवाल (Rahul Roy and Anu Aggarwal) ने अपनी परफॉर्मेंस से दिल जीत लिया था. वहीं फिल्म के गाने हर किसी की जुबान पर चढ़े हुए थे जो आज भी उतने ही पसंद किए जाते हैं. जिसके बाद उन्होंने 2013 में आशिकी 2 भी बनाई. अब हाल ही में आशिकी 3 बनने की भी खबरें सामने आईं जिसमें कार्तिक आर्यन के लीड रोल करने वाले हैं. उसके पहले ही मुकेश भट्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट में अर्जी दी कि कोई ओर व्यक्ति या प्रोडक्शन उनकी इस फ्रेंचाइजी के नाम का इस्तेमाल ना करे जिस पर अब कोर्ट का फैसला आ गया.
आशिकी टाइटल के इस्तेमाल पर कोर्ट ने लगाई रोक
मुकेश की इस अर्जी पर कोर्ट ने फैसला उनके पक्ष में ही सुनाया है. कोर्ट ने टी सीरीज और अन्य प्रोडक्शन पर आशिकी टाइटल का इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है. अब टी सीरीज अपने किसी भी प्रोजेक्ट में इस फ्रेंचाइजी के नाम का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा. वह ये है आशिकी और तुम ही हो मेरी आशिकी जैसे टाइटल भी बना सकता है. हाल ही में जस्टिस संजीव नरूला ने इस मामले में फैसला सुनाते हुए कहा कि ‘आशिकी’ टाइटल सिर्फ एक मौके पर इस्तेमाल नहीं है बल्कि ये एक जानी-मानी फ्रेंचाइजी है.
उन्होंने कहा-मुझे कानूनी लड़ाई लड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं लेकिन फ्रेंचाइजी को बचाने के लिए मुझे ये करना पड़ा और मैं शुक्रगुजार हूं कि न्यायपालिका ने आशिकी को एक फ्रेंचाइजी के रूप में बचा लिया. जब मेरी आशिकी 3 बनेगी तो वो बाकी दोनों फिल्मों से बड़ी हिट होगी. उसका म्यूजिक भी ब्लॉकबस्टर होगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved