img-fluid

T-20 World Cup : ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को 5 विकेट से हराया

June 17, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup) के 35वें मैच में रविवार को ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने स्कॉटलैंड (Scotland) को पांच विकेट (beat five wickets) से हरा दिया। इस हार के साथ स्कॉटलैंड का सफर खत्म हो गया। ऑस्ट्रेलिया पहले ही सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर चुका है। वह फिलहाल अंक तालिका में शीर्ष पर है।


ग्रॉस आइलेट के डेरन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी कर रही स्कॉटलैंड की टीम ने ब्रैंडन मैक्कुलन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। ब्रैंडन मैक्कुलम ने 34 गेंदों में 60 रन बनाए। कप्तान रिची बेरिंग्टन ने 11 गेंदों में नाबाद 42 रनों की आकर्षक पारी खेली।

180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवर 4 गेंदों में 186 रन बनाकर मैच जीत लिया। टिम डेविड ने छक्का मार कर टीम को जीत दिलाई। ओपनर बैटर ट्रेविस हेड ने 49 गेंदों में सर्वाधिक 68 रन बनाए। जबकि मार्कस स्टोइनिस ने 29 गेंदों पर 59 रनों की शानदार पारी खेली। मैन ऑफ द प्लेयर का अवॉर्ड मार्कस स्टोइनिस को दिया गया।

Share:

T-20 World Cup : पाकिस्तान ने आयरलैंड को 3 विकेट से हराया

Mon Jun 17 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। टी-20 विश्व कप 2024 (T-20 World Cup 2024) के 36वें मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan cricket team.) ने आयरलैंड क्रिकेट (Ireland cricket team) टीम को 3 विकेट से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की। हालांकि, इसके बाद भी वह सुपर-8 में जगह नहीं बना पाई और उसके अभियान का जीत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved