इंदौर। भारत और अफगानिस्तान (India and Afghanistan) के बीच टी-20 सीरिज का दूसरा मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम (Holkar Stadium) में कल शाम सात बजे से खेला जाएगा। टीम इंडिया (Team India) ने पिछले मैच में अफगानिस्तान को हरा दिया था। अब इंदौर में भी जीत की कोशिश होगी। भारत का होलकर स्टेडियम में टी-20 फॉर्मेट में अच्छा रिकॉर्ड रहा है। यहां टीम इंडिया ने तीन मैच खेले हैं और दो में जीत दर्ज की है। आज दोनों ही टीमें अभ्यास सत्र में हिस्सा लेंगी। कल टीम के साथ विराट कोहली नहीं आए थे और आज वह शहर पहुंच रहे हैं। मैच की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इंदौरी दर्शकों को इस मैच में रनों की बरसात देखने को मिल सकती है। ओस से निपटने के लिए ग्राउंड स्टाफ ने पूरी तैयारी कर ली है। हालांकि इस बार मैच में उत्साह कम नजर आ रहा है। पैवेलियन के कई टिकट अब भी बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। भारत ने होलकर स्टेडियम में अभी तक कुल 13 मैच खेले हैं। इनमें टेस्ट, वनडे और टी-20 शामिल हैं। भारत ने इस दौरान 11 मैच जीते हैं और 2 में हार का सामना किया है। टीम इंडिया का ओवरऑल परफॉर्मेंस दमदार रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved