img-fluid

T-20 Cricket World Cup : पाकिस्‍तान की जीत पर अब Fawad Chaudhry ने दिया बेतुका बयान

October 27, 2021

इस्लामाबाद। टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप (T-20 Cricket World Cup) में भारत(India) से मिली एकमात्र जीत की खुमारी पाकिस्तान (Pakistan) के सिर से उतरने का नाम नहीं ले रही है. यही वजह है कि उसके नेता-मंत्री अजीबोगरीब बयानबाजी करने में लगे हैं. गृह मंत्री के बाद अब इमरान खान (Imran Khan) के सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी (Pakistan’s Information and Broadcasting Minister Fawad Chaudhry) ने अपनी ओछी सोच का प्रदर्शन किया है.
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मैच (Pakistan and New Zealand matches) को लेकर जब फवाद चौधरी (Fawad Chaudhry) से सवाल किया गया था, तो उन्होंने कुटिल मुस्कान के साथ बेतुका बयान दे डाला. उन्होंने कहा, ‘असल गुस्सा तो हमें न्यूजीलैंड पर ही था, ये इंडिया तो रास्ते में आ गया’. जब उनसे दुबई में मैच देखने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि बस इंडिया वाला हो गया, अब रोज-रोज क्या.



दरअसल विश्वकप से पहले न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान का अपना दौरा रद्द कर दिया था. टीम ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए मैदान पर आने से इनकार कर दिया था और होटल के कमरों से ही सीधे खिलाड़ी अपने देश लौट गए थे. इससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड न केवल आर्थिक नुकसान हुआ था, बल्कि पाकिस्तान की दुनियाभर में बदनामी भी हुई थी. इसी को ध्यान में रखते हुए T-20 वर्ल्ड कप में पाक और न्यूजीलैंड के मैच को अहम माना जा रहा था.
इससे पहले, पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद ने पाकिस्तान की टीम इंडिया पर जीत को ‘इस्लाम’ की जीत करार दिया था. उन्होंने कहा था कि पाक की जीत में भारत सहित दुनियाभर के मुस्लिमों के जज्बात शामिल हैं. भारत के मुसलमान पाकिस्तान के साथ थे. बयानबाजी में प्रधानमंत्री इमरान खान भी पीछे नहीं रहे थे. उन्होंने मैच के बाद सऊदी अरब में कहा था कि भारत अभी-अभी पाकिस्तान से हारा है. यह संबंध सुधारने के लिए बात करने का सही समय नहीं है.

Share:

ये 4 राशि वाली लड़कियां अपने पति को उंगलियों पर नचाती है

Wed Oct 27 , 2021
नई दिल्‍ली। हर व्‍यक्ति का स्‍वभाव, उसके गुण-खासियतें संबंधी कई बातें केवल उसकी राशि (Zodiac Sign) के जरिए जानी जा सकती हैं. ज्‍योतिष शास्‍त्र (Astrology) में सभी राशियों के जातकों के गुण-अवगुण और उनके व्‍यक्तित्‍व (Personality) के बारे में बताया गया है. इसके मुताबिक कुछ राशियों की लड़कियां (Girls) ऐसी होती हैं जो अपने पति […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved