भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले 3 दिनों से हो रही छिटपुट बारिश और पूर्वी हिस्से के अधिकांश जिलों में सूखे की स्थिति उत्पन्न होने के बाद किसानों के लिए राहतभरी खबर है। एक साथ कई सिस्टम सक्रिय होने के चलते प्रदेश के 31 जिलों में भारी बारिश का अलर्टजारी किया है। अगले 72 घंटे प्रदेश के लिए बेहद खतरनाक बताए जा रहे हैं। कई जिलों में एक ही दिन में 10 से 12 इंच बारिश की संभावना व्यक्त की गई है।
जिन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है उनमें विदिशा, सीहोर, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, बैतूल, खंडवा, देवास, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, पांढुर्ना, इन्दौर, भोपाल, राजगढ़, हरदा, खरगोन, झाबुआ, आलीराजपुर, शाजापुर, आगर मालवा, डिंडौरी, कटनी, मंडला, दमोह, सागर आदि जिले शामिल हैं। उधर पिछले 24 घंटे में मध्यप्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत का समाचार है। बीती रात रायसेन और दमोह में बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई।
रायसेन-विदिशा में हालात बिगड़े
रायसेन, विदिशा में लगातार बारिश के चलते कई निचले इलाके जलमग्न हो गए। यहां बाढ़ से हालात उत्पन्न हो गए। दोनों ही शहरों में घरों में पानी घुस आया और सडक़ों पर 4 फीट तक पानी भर गया है। विदिशा में 2 बच्चों को डूबने से बचा लिया। रायसेन में भी कई निचली बस्तियां जलमग्न हो गई हैं। यहां कई कालोनियों में पानी भर गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved