अलेप्पो (Aleppo)। गाजा में युद्ध (Gaza War ) के बीच इस्राइल (Israeli air strikes) ने शुक्रवार को सीरिया के अलेप्पो प्रांत (Aleppo province) में भीषण हवाई हमले किए, जिसमें लेबनानी आतंकी समूह हिजबुल्लाह (Lebanese terrorist group Hezbollah) के कमांडर सहित 42 लोग मारे गए हैं। इस्राइल-हमास युद्ध (Israel-Hamas war) के बाद सीरिया (Syria) में इस्राइल का यह सबसे भीषण हमला बताया जा रहा है। 2011 में गृहयुद्ध छिड़ने के बाद से इस्राइल ने सीरिया में सैकड़ों हवाई हमले किए हैं, जिसमें सेना की चौकियों के साथ-साथ हिजबुल्लाह और फलस्तीनी समूह हमास सहित ईरान समर्थित बलों को निशाना बनाया गया है। सात अक्तूबर को हमास और इस्राइल के बीच युद्ध शुरू होने के बाद सें सीरिया में इस्राइली सेना के हमलों में वृद्धि हुई है। इस्राइल ने शुक्रवार को 24 घंटों में इस तरह का दूसरा भीषण हमला किया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस्राइल ने अलेप्पो हवाई अड्डे के पास लेबनानी आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के एक रॉकेट डिपो को निशाना बनाया। जिसमें हिजबुल्लाह के छह लड़ाकों सहित 42 लोग मारे गए। मारे गए लोगों में कथित तौर पर सीरियाई सेना के 36 सैनिक शामिल हैं।
सीरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी सना ने सैन्य सूत्र के हवाले से बताया कि इस्राइली सेना ने अलेप्पो के दक्षिण-पूर्व में हवाई हमला किया। जिसमें आम नागरिक और सैन्यकर्मी हताहत हुए हैं। हालांकि, इस्राइली सेना ने हवाई हमलों पर कोई टिप्पणी नहीं की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अलेप्पो प्रांत में अन्य जगहों पर ईरान समर्थक समूहों द्वारा नियंत्रित हथियार बनाने वाली फैक्टरियों को निशाना बनाकर भी हमले किए गए।
सीरिया के सैनिकों ने भी गंवाई जान
सीरिया के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि इस्राइल ने एलेप्पो के दक्षिणी हिस्सों में हवाई हमले किए। इनमें बड़ी संख्या में सैनिक, आम नागरिक व हिजबुल्ला के पांच लड़ाके मारे गए, जिनमें एक स्थानीय कमांडर भी शामिल था। ईरान और उसके समर्थकों ने अलेप्पो व राजधानी दमिश्क सहित पूरे सीरिया में जड़ें जमा ली हैं।
शिफा अस्पताल में छुपे 200 आतंकी मारे गए
इस्राइली रक्षा बलों ने हमास व फलस्तीनी इस्लामिक जिहाद के खिलाफ अभियान जारी रखने की चेतावनी दी, जो खान यूनिस के शिफा अस्पताल में छुपे हुए हैं। उन्होंने दावा किया कि 18 मार्च से अस्पताल परिसर में शुरू किए गए अभियान में अब तक 200 आतंकी मारे जा चुके हैं।
महिलाओं के कपड़ों से खिलवाड़ करते इस्राइली सैनिकों का वीडियो वायरल
युद्धग्रस्त गाजा से इस्राइली सैनिकों की कुछ शर्मनाक तस्वीरें व वीडियो सामने आए हैं। इनमें कुछ इस्राइली सैनिक फलस्तीनी महिलाओं के अंतः वस्त्रों व पुतलों से खिलवाड़ करते दिखाई दे रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved