इंदौर। पिछले दिनों युग पुरुष धाम आश्रम में 6 बच्चों की मौत और अन्य बच्चों के बीमार होने का हल्ला खूब मचा। हालांकि आश्रम से जुड़ी लापरवाहियों की जांच अभी भी प्रशासन करवा ही रहा है। मगर दूसरी तरफ कलेक्टर के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने इसी तरह के अन्य आश्रम, छात्रावासों, वृद्धाश्रम, बालगृह और अन्य संस्थाओं की भी जांच करवाई और वहां से पानी के नमूने भी लिए गए। अभी 5 और संस्थाओं के पानी के नमूने दूषित निकले, जिनमें हैजे के लक्षण पाए गए हैं।
पिछले दिनों अग्रिबाण ने ही यह खुलासा किया था कि आश्रम के जो बच्चे बीमार हुए उनमें ब्रिवियो, कॉलेरा पाया गया, जो कि दूषित पानी से ही होता है। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर ऐसी सभी संस्थाओं में पीने के पानी, भोजन की जांच करवाई गई। अभी 5 संस्थाओं में भी हैजे के लक्षण वाले किटाणु ही पानी के नमूनों की जांच रिपोर्ट में उजागर हुए हैं। सूत्रों का कहना है कि इसमें सागर सामाजिक विकास संस्था, चैतन्य धाम, श्रीसुधी नशामुक्ति केन्द्र, यूरेका हॉस्पिटल कैंटिन और भूमि गल्र्स होस्टल से लिए गए नमूनों में पानी दूषित निकला है। दूसरी तरफ नगर निगम ने भी अपने सरकारी बोरिंगों के पानी की भी जांच करवाई और 170 नमूने जांच के लिए भेजे हैं, जिनकी आज शाम तक रिपोर्ट प्राप्त होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved