img-fluid

सिर्फ रात में ही नजर आता है डायबिटीज का ये लक्षण, एक्सपर्ट ने बताया कैसे पहचाने

February 16, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi) । आज के समय में डायबिटीज (Diabetes) से पीड़ित लोगों में से लगभग 90 प्रतिशत से अधिक को टाइप 2 डायबिटीज है. शुरुआती संकेतों के बारे में पहचान ना होने के कारण कई बार इनका इलाज (Treatment) भी नहीं हो पाता. बहुत अधिक थकान महसूस होना या वजन कम होना जैसे संकेत भी डायबिटीज के कारण दिख सकते हैं. हाल ही में एक एक्सपर्ट ने डायबिटीज के उस लक्षण के बारे में बताया है जो सिर्फ रात में ही नजर आता है.

ऑनलाइन ‘द वॉयस ऑफ डायबिटीज’ के रूप में जानी जाने वाली डायना बाइटिकी ने हाल ही में एक वीडियो में बताया है कि रात में पैरों या उंगलियों में होने वाली जलन, दर्द, सुन्नता या झुनझुनी डायबिटीज न्यूरोपैथी (डायबिटीज वाले लोगों की नसों को नुकसान) का संकेत हो सकती है. ये स्थिति नर्व्स को नुकसान भी पहुंचा सकती है.


डायना बाइटिकी कहती हैं, ‘जलन, दर्द, सुन्नता या झुनझुनी आमतौर पर पैर की उंगलियों से शुरू होती हैं और धीरे-धीरे पिंडली तक बढ़ सकती हैं. स्थिति बढ़ने पर यह हाथों को भी प्रभावित कर सकती है और उस एरिया को छूने से भी दर्द हो सकता है.’

बायटिकी ने आगे कहा, ‘आम तौर पर जब आप आराम कर रहे होते हैं तो यह और भी बदतर होता है क्योंकि सोते समय आप हिल-डुल नहीं रहे होते हैं.

डायबिटीज यूके का कहना है कि डायबिटिक न्यूरोपैथी को सही नहीं किया जा सकता लेकिन जलन और सुन्नता के लक्षणों का इलाज दवा से किया जा सकता है. साथ ही साथ अगर किसी का कोलेस्ट्रॉल और ब्लडप्रेशर सही रहता है तो भी इन समस्या से छुटकारा मिल सकता है.

नेशनल हेल्थ सर्विस के अनुसार, डायबिटीज का एक और संकेत जो रात के समय अधिक नजर आता है वो है, बार-बार पेशाब आना. यदि इसके अलावा आपको नीचे बताए लक्षण भी नजर आ रहे हैं तो आपको जल्द से जल्द अपने डॉक्टर से मिलना चाहिए:

बहुत प्यास लगना
बहुत थकान महसूस होना
वजन घटना
मसल्स लॉस होना
प्राइवेट पार्ट के आसपास खुजली
धुंधला दिखाई देना

Share:

अमेरिका ने भारतीय छात्रों पर हो रहे हमलों पर जताई चिंता, बोला- हिंसा स्वीकार्य नहीं

Fri Feb 16 , 2024
वाशिंगटन (Washington)। अमेरिका (America) में भारतीय छात्रों (Indian student ) पर हो रहे हमलों पर व्हाइट हाउस (White House concern) ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। वॉशिंगटन (Washington) में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए व्हाइट हाउस के मुख्य प्रवक्ता जॉन किर्बी (White House Chief Spokesperson John Kirby) ने कहा कि नस्ल, लिंग, धर्म या […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved