महिदपुर। ग्राम भीमाखेड़ा में वीर तेजाजी महाराज की 2 दिवसीय कथा का नाटकीय मंचन किया गया। इस अवसर पर मेला भी लगा और चल समारोह में हनुमान व्यायामशाला भीमाखेड़ा के नन्हे मुन्ने पहलवानों के हेरतअंगेज करतब देखने को मिले।
इस अवसर पर विधायक दिनेश जैन बोस, प्रदेश उपाध्यक्ष बहादुरसिंह चौहान, समाजसेवी विजयसिंह गौतम, प्रतापसिंह आर्य, श्यामसिंह चौहान, नगरपालिका अध्यक्षा नानीबाई माली एवं समस्त प्रशासनिक अधिकारीगण एवं वरिष्ठ समाजजनों का साफा, शाल, पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया। शाम 5 बजे महाआरती कर प्रसादी वितरण किया गया। मंदिर में महिदपुर नगर ही नहीं आसपास के अनेक ग्रामीण अंचलों से ग्रामीणजनों द्वारा अपनी मन्नते पूरी करने के लिए छत्रीनुमा निशान चढ़ाये जाते है। इस अवसर पर तोलाराम पुजारी, कन्हैयालाल पहलवान, लालसिंह गुंदिया, कालूराम मेकाले, अम्बाराम पाड़ोलिया, मदनलाल पाड़ोलिया, राधेश्याम मुवाला, राधेश्याम, पीराचंद पटेल, लोकेश अण्डेरिया, गोविन्द तलावदिया, गोरधनलाल पटेल, तुलसीराम वर्रा, प्रेम अण्डेरिया एवं समस्त माली समाजजन उपस्थित थे। जानकारी मेवाड़ा माली समाज के तहसील अध्यक्ष कालूराम मेकाले ने दी।