भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि मध्यप्रदेश के उपचुनाव (Madhya Pradesh by-elections) में भाजपा (BJP) की शानदार विजय भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी (Prime Minister Narendra Modi) के कुशल नेतृत्व और भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों के प्रति अटूट विश्वास का प्रतीक है। प्रदेश के भाई-बहनों के सतत विश्वास और अप्रतिम स्नेह के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।
मुख्यमंत्री चौहान मंगलवार शाम को प्रदेश की एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के परिणामों पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रदेश उपचुनाव में भाजपा की यह विजय चमत्कारी है! विशेषकर पृथ्वीपुर व जोबट विधानसभा, यह दोनों विधानसभा कांग्रेस का गढ़ रही हैं। जनजातीय भाइयों-बहनों की जिंदगी बदलने हेतु भाजपा की हमारी सरकार ने जो काम किया, यह विजय उसी विश्वास का प्रकटीकरण है। इस अप्रतिम स्नेह के लिए आभार!
उन्होंने कहा कि जब हम जनता को इतना प्यार बांटते हैं, तो दुगना प्यार जनता लौटाती भी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मुझे एक्टर कहकर मेरा मजाक उड़ाया। मैं कमलनाथ जी से कहना चाहता हूं कि मामा को गाली देने से आपका भला नहीं होने वाला है, बल्कि जनता के बीच जाकर उनके लिए काम करेंगे, तो आपको लाभ होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पृथ्वीपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव में भाजपा की जीत प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा विकास और जन कल्याणकारी योजनाओं पर जनता का आशीर्वाद है। डॉ. शिशुपाल यादव जी को बधाई। पृथ्वीपुर के नागरिकों का हृदय से आभार। क्षेत्र के विकास के लिए हम संकल्पित होकर कार्य करेंगे। जोबट विधानसभा सीट के उपचुनाव में भाजपा की जीत प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा गरीब, जनजातीय, कमजोर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाओं पर जनता का आशीर्वाद है। बहन सुलोचना रावत जी को बधाई। जोबट के नागरिकों का हृदय से आभार। हम सभी मिलकर क्षेत्र का विकास करेंगे।
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश उपचुनाव में भाजपा को जनता ने जैसा जनसमर्थन दिया है, वह अद्भुत भी है और अभूतपूर्व भी है। मैं अभूतपूर्व इसलिए कह रहा हूं कि खंडवा में तो हम जीत ही रहे हैं, लेकिन जोबट विधानसभा, जिसमें 90 फीसदी जनजातीय भाई-बहन हैं, को भी हम जीत रहे हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के “सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास” को खंडवा लोकसभा क्षेत्र के नागरिको ने आशीर्वाद प्रदान कर हमारे भाजपा के ज्ञानेश्वर पाटिल जी को विजयी बनाया है। मैं खंडवा लोस क्षेत्र के नागरिकों का हृदय से आभार, अभिनंदन व्यक्त करता हूं।
उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की जनकल्याणकारी नीतियों और हम जनजातीय भाई-बहनों के लिए जो काम कर रहे हैं, यह विजय उस काम पर मोहर है। मैं अपने सभी साथियों, कार्यकर्ताओं के अभूतपूर्व श्रम और योगदान के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त करता हूं।
उन्होंने कहा कि रैगांव विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में जनादेश को हम शिरोधार्य करते हैं। हम सभी रैगांव के विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करेंगे। रैगांव के नागरिकों का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। बता दें कि रैगांव विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की हार हुई है, जबकि खंडवा लोकसभा और पृथ्वीपुर तथा जोबट में भाजपा को जीत मिली है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved