img-fluid

‘अमूल गर्ल’ अभियान के निर्माता सिल्वेस्टर दाकुन्हा का निधन, 80 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

June 22, 2023

 

मुंबई (Mumbai) । 1960 के दशक में शुरू हुए प्रतिष्ठित ‘अमूल गर्ल’ अभियान (amul girl campaign) के निर्माता, विज्ञापन उद्योग के दिग्गज सिल्वेस्टर दाकुन्हा (legend sylvester dacunha) का निधन हो गया है। डेयरी प्रोडेक्ट्स की चर्चित कंपनी अमूल के ‘अटरली बटरली’ गर्ल कैंपेन (‘Utterly Butterly’ Girl Campaign) बनाने वाले सिल्वेस्टर ने 80 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने ट्वीट कर उनके निधन की जानकारी दी।

जीसीएमएमएफ के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता (Managing Director Jayen Mehta) ने कहा, मुंबई में दाकुन्हा कम्युनिकेशंस के अध्यक्ष सिल्वेस्टर के निधन से बहुत दुखी है। सिल्वेस्टर दाकुन्हा ने 1966 में जीसीएमएमएफ के स्वामित्व वाले ब्रांड अमूल के लिए ‘अटरली बटरली’ अभियान की कल्पना की, जिसने ‘अमूल गर्ल’ को दुनिया के सामने पेश किया जो आज भी जारी है।


सिल्वेस्टर दाकुन्हा के बेटे राहुल दाकुन्हा अब अपने पिता द्वारा शुरू की गई विज्ञापन कंपनी को संभाल रहे हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सिल्वेस्टर दाकुन्हा को श्रद्धांजलि दी और उनकी प्रतिभा को स्वीकार किया था। तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने सिल्वेस्टर (MP Derek O’Brien Sylvester) के निधन पर शोक जताया और उन्हें विज्ञापन का दिग्गज बताया।

दुनिया में लंबे समय तक चलने वाले विज्ञापन में से एक
सिल्वेस्टर दाकुन्हा ने 1966 में अमूल गर्ल वाले विज्ञापन की कल्पना की थी। सफेद और लाल रंग के डॉटेड फ्रॉक में नजर आने वाली इस गर्ल की वजह से अमूल ब्रांड को देश और दुनिया में नई पहचान मिली। अमूल के जनरल मार्केटिंग मैनेजर पवन सिंह ने कहा कि सिल्वेस्टर के निधन से दुखी है। उन्होंने कहा कि अमूल गर्ल दुनिया में सबसे लंबे समय तक लगातार चलने वाले विज्ञापन में से एक है। विज्ञापन से कंपनी ने नई ऊंचाइयों को छुआ। प्रिंट, टीवी, फिर डिजिटल और सोशल मीडिया से कई पीढ़ियों तक इसकी पहुंच और लोकप्रियता बढ़ी।

Share:

WFI के चुनाव में हुआ बदलाव, अब छह जुलाई से नहीं इस दिन से होंगे मतदान

Thu Jun 22 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की तदर्थ समिति ने बुधवार को भारतीय कुश्ती संघ (Wrestling Federation of India) के चुनावों को पांच दिन के लिए आगे बढ़ा दिया है। अब छह जुलाई को चुनाव का आयोजन नहीं होगा। तदर्थ समिति ने बताया कि 11 जुलाई को चुनाव होंगे। दरअसल, पांच असंबद्ध राज्य […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved