• img-fluid

    Syed Mushtaq Ali Trophy T20: आज फाइनल में मुम्बई से भिड़ेगी मध्य प्रदेश की टीम

  • December 15, 2024

    बंगलूरू। मुंबई की टीम (Mumbai team) के सामने रविवार को बंगलूरू (Bangalore) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी 20 (Syed Mushtaq Ali Trophy T20) के फाइनल में मध्य प्रदेश टीम (Madhya Pradesh team) की मुश्किल चुनौती होगी। यूं तो मुंबई को उसकी मजबूत बल्लेबाजी के कारण खिताब का दावेदार माना जा रहा है लेकिन मध्य प्रदेश की टीम भी छुपे रुस्तम साबित हो सकती है।


    श्रेयस-रहाणे फॉर्म में चल रहे
    मुंबई के पास कप्तान श्रेयस अय्यर के अलावा फॉर्म में चल रहे अजिंक्य रहाणे, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और पृथ्वी शॉ शामिल हैं। रहाणे इस बार टूर्नामेंट में 432 रन बनाकर बल्लेबाजों में शीर्ष पर हैं। उन्होंने 170 की स्ट्राइक रेट से पांच अर्धशतक लगाए हैं। तीसरे क्रम पर श्रेयस ने यह सुनिश्चित किया है कि रहाणे की शुरुआत में खेली गई अच्छी पारी का लाभ मध्य क्रम में उठाया जाए।

    मुंबई की गेंदबाजी कमजोरी
    श्रेयस अब तक आठ मैचों में 329 रन बना चुके हैं। हालांकि सेमीफाइनल में बड़ौदा को मुंबई ने सात विकेट पर 158 रन पर रोक लिया था, लेकिन गेंदबाजी में मोहित अवस्थी, शार्दुल ठाकुर और शिवम दुबे खर्चीले साबित हुए हैं। स्पिनरों तनुष कौटियान, सूर्यांश और अथर्व ने बल्लेबाजों पर अंकुश रखा है। 2022 में खिताब जीत चुकी मुंबई की चिंता यह है कि उनके तेज और मध्य गति के गेंदबाजों की कमजोरी का मध्य प्रदेश के कप्तान रजत पाटीदार फायदा उठा सकते हैं।

    मध्य प्रदेश के कप्तान रजत फॉर्म में
    खुद पाटीदार का कहना है कि ‘हमें अपनी मजबूती पर भरोसा है, हम यह नहीं सोच रहे कि हमारे सामने मुंबई की मजबूत टीम है।’ पाटीदार लय में हैं और अभी तक चार अर्धशतक के साथ 347 रन बना चुके हैं। मध्य प्रदेश ने अभी तक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब नहीं जीता है। पिछली बार टीम 2010-11 के सत्र में फाइनल में पहुंची थी।

    वेंकटेश अय्यर भी कर सकते हैं आक्रामक बल्लेबाजी
    मध्य प्रदेश के पास वेंकटेश अय्यर भी हैं जो निचले मध्यक्रम में टीम को मजबूती प्रदान करते हैं। वह अभी तक 210 रन बना चुके हैं और छह विकेट भी अपनी झोली में डाल चुके हैं। टीम के अन्य गेंदबाजों में आवेश खान (10 विकेट), तिरुपुरेश (07) और स्पिनर कुमार कार्तिकेय (16) भी अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहे हैं। मैच शाम साढ़े चार बजे से खेला जाएगा।

    चिन्नास्वामी में कोई 200+ का स्कोर नहीं
    सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इस संस्करण में 200 या उससे अधिक के 37 स्कोर देखे गए हैं, लेकिन चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोई भी 200+ का स्कोर दर्ज नहीं किया गया है। जहां मुंबई और मध्य प्रदेश दोनों ने यहां अपने-अपने सेमीफाइनल में लक्ष्य का पीछा करते हुए आसान जीत हासिल की, वहीं लक्ष्य का बचाव करने वाली टीमों ने भी बंगलूरू में तीन बार सफलता का स्वाद चखा है। 193 रन यहां बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है।

    दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
    मुंबई: पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, सूर्यांश शेडगे, शार्दुल ठाकुर, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), तनुष कोटियन, मोहित अवस्थी, अथर्व अंकोलेकर।

    मध्य प्रदेश: अर्पित गौड़, हर्ष गवली (विकेटकीपर), सुभ्रांशु सेनापति, वेंकटेश अय्यर, रजत पाटीदार (कप्तान), हरप्रीत सिंह भाटिया, त्रिपुरेश सिंह, राहुल बाथम, कुमार कार्तिकेय, अवेश खान, शिवम शुक्ला।

    Share:

    मोहम्मद शमी का कट चुका है पत्ता? अब ऑस्ट्रेलिया पर नहीं जाएगे, इस घरेलू टूर्नामेंट में आया नाम

    Sun Dec 15 , 2024
    नई दिल्‍ली । ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम(Indian Team) मोहम्मद शमी (mohammed shami)को काफी मिस कर रही है। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)एक छोर से लगातार अच्छी गेंदबाजी कर विकेट (wickets by bowling)निकाल रहे हैं, मगर उन्हें दूसरे छोर से किसी का साथ नहीं मिल रहा है। कयास लगाए जा रहे थे कि मेलबर्न में खेले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved