नई दिल्ली। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रविवार को उत्तराखंड के खिलाफ मैच से पहले क्रिकेटर वडोदरा के उप-कप्तान दीपक हूडा और कप्तान क्रुणाल पंड्या आपस में भिड़ गए। यह घटना रिलायंस ग्राउंड में नेट प्रैक्टिस से पहले हुआ। इसके बाद दीपक प्रैक्टिस छोड़कर घर चले गए। इसके साथ ही उन्होंने बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) से इसकी शिकायत भी की है। दीपक ने क्रुणाल पर आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल का आरोप भी लगाया।
सूत्रों के मुताबिक, उत्तराखंड के खिलाफ पहले मैच से पहले वडोदरा की टीम नेट प्रैक्टिस के लिए रिलायंस मैदान गई थी। इससे पहले क्रुणाल पांड्या और दीपक हूडा के बीच इस बात को लेकर कहासुनी हो गई थी कि टीम को कैच या बल्लेबाजी में से किस चीज की प्रैक्टिस करनी चाहिए। इस मामले को लेकर दोनों के बीच जुबानी जंग भी हुई। दीपक के आरोप के मुताबिक, बहस के दौरान क्रुणाल ने आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया।
दीपक ने कहा, ‘जब मैं नेट्स के बाद बल्लेबाजी का अभ्यास करने गया, तो क्रुणाल ने मुझे कैच की प्रैक्टिस करने के लिए कहा। मैंने कहा कि मुझे कोच से बैटिंग प्रैक्टिस की मंजूरी मिल गई है। इसपर दोनों के बीच विवाद हुआ। दीपक के मुताबिक क्रुणाल ने कहा- मैं देखूंगा कि आप वडोदरा के लिए कैसे खेलते हैं? जब मैं होटल गया तो मेरा नाम टीम में नहीं था इसलिए मैं घर चला गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved