img-fluid

Syed Modi International: मालविका को मात देकर पीवी सिंधु ने दूसरी बार जीता सैयद मोदी इंटरनेशनल खिताब

January 23, 2022

नई दिल्ली। भारतीय स्टार शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रविवार यानी आज सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट (Syed Modi International Badminton Tournament) का खिताब अपने नाम किया है। दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट सिंधु ने खिताबी मुकाबले में हमवतन मालविका बंसोड़ (Malvika Bansod) को मात दी है। सिंधु ने अपने करियर में दूसरी बार यह ख़िताब अपने नाम किया है। उन्होंने फाइनल में मालविका को 21-13, 21-16 से हरा कर जीत अपने नाम कि है।

लखनऊ (Lucknow) में खेले गए इस फाइनल में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन सिंधु ने महज़ 35 मिनट में जीत को अपने कदमो में गिरा लिया। कोविड-19 के कई मामलों के कारण कई शीर्ष खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में हो रहे इस टूर्नामेंट में सिंधु को ज्यादा पसीना नहीं बहाना पड़ा। इससे पहले उन्होंने 2017 में भी इस बीडब्लयूएफ विश्व टूर सुपर 300 टूर्नामेंट का खिताब जीता था।

वही ईशान भटनागर और तनीषा क्रास्टो (Ishaan Bhatnagar, Tanisha Crasto) की भारतीय जोड़ी ने हमवतन टी हेमा नागेंद्र बाबू और श्रीवेद्या गुराजादा को सीधे गेम में हराकर मिक्स्ड डबल्स का खिताब अपने नाम किया। ईशान और तनीषा ने गैरवरीय भारतीय जोड़ी के खिलाफ सिर्फ 29 मिनट में 21-16, 21-12 से जीत दर्ज की। अर्नाड मर्कल और लुकास क्लेयरबाउट (अर्नाड मर्कल और लुकास क्लेयरबाउट) के बीच पुरुष एकल खिताबी मुकाबले को ‘नो मैच’ (मैच नहीं हुआ) घोषित किया गया क्युकी इस मैच में एक फाइनलिस्ट कोविड-19 पॉजिटिव (Covid-19 positive) पाया गया।


दुनिया की 7वें नंबर की खिलाड़ी सिंधु और 84वें नंबर की खिलाड़ी मालविका के बीच एकतरफा मुकाबले की उम्मीद थी और ऐसा ही हुआ। जब सिंधु ने अपने अनुभव और कौशल का इस्तेमाल करते हुए मालविका को कोई मौका नहीं दिया। टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता सिंधु ने शुरुआत से ही दबदबा बनाते हुए 7-0 की बढ़त बनाई। सिंधु अपनी लंबाई का फायदा उठाते हुए ब्रेक तक 11-1 से आगे थी।

ब्रेक के बाद मालविका ने अपने खेल में सुधार करते हुए कुछ अंक जुटाए और सिंधु की बढ़त को कम किया लेकिन पूर्व विश्व चैंपियन को पहला गेम आसानी से जीतने से नहीं रोक पाईं। दूसरे मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों के बीच बेहतर मुकाबला देखने को मिला। मालविका ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास किया लेकिन यह सिंधु के स्तर को चुनौती देने के लिए पर्याप्त नहीं था। मालविका ने ब्रेक के बाद कुछ हद तक वापसी की और लगातार चार अंक के साथ स्कोर 12-17 किया। मालविका चार और अंक जुटाने में सफल रहीं लेकिन सिंधु ने बिना किसी परेशानी से गेम, मैच और खिताब जीत लिया।

Share:

नेताजी की प्रतिमा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी : प्रधानमंत्री मोदी

Sun Jan 23 , 2022
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose) की 125वीं जयंती के अवसर पर इंडिया गेट (India Gate) पर उनकी होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण करते हुये कहा कि नेताजी की प्रतिमा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। प्रधानमंत्री ने भारत मां […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved