img-fluid

सिडनी टेस्ट : पाकिस्तान ने पहली पारी में 313 रन बनाए, रिजवान- जमाल शतक से चूके

January 04, 2024

सिडनी (Sydney)। विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Wicketkeeper batsman Mohammad Rizwan) (88), पुछल्ले बल्लेबाज आमेर जमाल (Aamer Jamal) (82) और आगा सलमान (Agha Salman) (53) के बेहतरीन अर्धशतकों की बदौलत पाकिस्तान (Pakistan) ने यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट (third test, first day) के पहले दिन अपनी पहली पारी में 313 रन (Scored 313 runs first innings)बनाए।

दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 6 रन बना लिये हैं। अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे डेविड वॉर्नर 6 रन और उस्मान ख्वाजा बिना खाता खोले क्रीज पर मौजूद हैं।


मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और केवल 96 रनों के कुल स्कोर पर अब्दुल्ला शफीक (00), सईम अयूब (00), बाबर आजम (26), सऊद शकील (05) और कप्तान शान मसूद (35) पवेलियन लौट गए।

यहां से मोहम्मद रिजवान और आगा सलमान ने पारी को संभाला और छठे विकेट के लिए 94 रन जोड़े। इस दौरान रिजवान ने तेज पारी खेली और अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि वह 12 रन से शतक से चूक गए। 190 रनों के कुल स्कोर पर उन्हें पैट कमिंस ने पवेलियन भेजा। रिजवान ने 103 गेंदों पर 10 चौके और 2 छक्के की बदौलत 88 रन बनाए। इसके बाद 220 के कुल स्कोर पर साजिद खान 15 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर आउट हुए। 226 के कुल स्कोर पर आगा सलमान भी चलते बने, हालांकि उन्होंने 53 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। 229 रनों के स्कोर पर हसन अली बिना खाता खोले पैट कमिंस के पांचवे शिकार बने। इसके बाद मीर हमजा और आमेर जमाल ने आखिरी विकेट के लिए 86 रन जोड़े। इन 86 रनों में जमाल के 82 रन थे। नाथन ल्योन ने जमाल को आउट कर पाकिस्तानी पारी का अंत किया। जमाल ने 82 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 97 गेंदों का सामना किया और 9 चौके व 4 बेहतरीन छक्के लगाए। मीर हमजा 7 रन बनाकर नाबाद रहे, इस दौरान उन्होंने 43 गेंदो का सामना किया और 1 चौका लगाया।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान पैट कमिंस ने 5, मिचेल स्टार्क ने 2 व जोश हेजलवुड, नाथन ल्योन और मिचेल मॉर्श ने 1-1 विकेट लिया।

Share:

केपटाउन टेस्ट: भारत की पहली पारी 153 रनों पर सिमटी, बिना रन बनाए गिरे आखिरी के 6 विकेट

Thu Jan 4 , 2024
केप टाउन (Cape Town)। लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi) और कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) की घातक गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने यहां खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन (first day of second test) भारत (India) की पहली पारी 153 रनों पर समेट (first innings ended at 153 runs) दी। इन दोनों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved