सिडनी (Sydney)। ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ यहां खेले जा रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच (third and final test match) के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर 4 विकेट पर 475 रन (475 runs for 4 wickets) बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (opener Usman Khawaja) ने बेहतरीन नाबाद शतकीय पारी खेली और 195 रन बनाकर नाबाद हैं। ख्वाजा के अलावा स्टीव स्मिथ (steve smith) ने भी बेहतरीन शतक लगाते हुए 104 रन बनाए, वहीं, ट्रेविस हेड ने 70 और मार्नस लाबुशेन ने 79 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत खराब रही और मेलबोर्न में अपने 100वें टेस्ट मैच में ऐतिहासिक 200 रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके और केवल 10 रन बनाकर एनरिक नॉर्ट्जे की गेंद पर स्लिप में मार्को जानसन को कैच देकर चलते बने।
इसके बाद लाबुशेन और ख्वाजा के बीच दूसरे विकेट के लिए 135 रनों की साझेदारी हुई।
147 के कुल स्कोर पर लाबुसेन नॉर्ट्जे का दूसरा शिकार बने। नार्ट्जे की गेंद पर विकेटकीपर काइल वेरिन ने लाबुसेन का कैच पकड़ा। लाबुसेन ने 151 गेंदों पर 79 रन बनाए। 356 के कुल स्कोर पर स्मिथ 104 रन बनाकर केशव महाराज का शिकार बने। इसके बाद 468 के कुल स्कोर पर रबाडा ने हेड को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका दिया।
इसके बाद खराब रोशनी और बारिश के कारण दिन का खेल समाप्त घोषित कर दिया गया। ख्वाजा 195 और रेनशॉ 5 रन बनाकर नाबाद हैं। दक्षिण अफ्रीका के लिए नॉर्ट्जे ने दो और केशव महाराज व रबाडा ने 1-1 विकेट लिए। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved