सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े। रोहित और गिल ने 19वें ओवर में 50 रन की साझेदारी पूरी की। यह 14 पारियों में पहली बार है जब भारतीय सलामी जोड़ी ने 50 रन से अधिक की साझेदारी की। इससे पहले साल 2019 में रोहित और मयंक अग्रवाल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम में 317 रन जोड़े थे।
इसके अलावा दिसंबर साल 2010 के बाद यह पहला मौका है जब किसी भारतीय सलामी जोड़ी ने एशिया के बाहर 20 ओवर या उससे ज्यादा बल्लेबाजी की हो। उस समय वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में 29.3 ओवर बल्लेबाजी की थी। इस बीच भारत ने एशिया से बाहर 92 पारियां खेली हैं लेकिन एक बार भी कोई सलामी जोड़ी 20 ओवर तक नहीं टिक सकी थी।
सिडनी टेस्ट की बात करें तो इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में स्टीव स्मिथ (131) के बेहतरीन शतक की बदौलत 338 रन बनाए जवाब में भारत ने समाचार लिखे जाने तक शुभमन गिल (50) के अर्धशतक की बदौलत 2 विकेट पर 96 रन बना लिए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved