• img-fluid

    ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने Siraj-Bumrah को दी गाली, टीम इंडिया ने की शिकायत

  • January 10, 2021

    सिडनी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान एक शर्मनाक घटना सामने आई है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में मैच के दौरान मौजूद कुछ दर्शकों ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) पर नस्लीय टिप्पणी की है। इस घटना के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने आधिकारिक शिकायत दर्ज की है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में मैच के दौरान नशे में धुत कुछ दर्शकों ने मोहम्मद सिराज को भद्दी-भद्दी गालियां दीं।

    कप्तान अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने अंपायरों से इस बात की शिकायत की थी, लेकिन अब तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद टीम इंडिया ने औपचारिक शिकायत दर्ज की है। टीम के सूत्रों ने बताया कि नशे में धुत कुछ दर्शकों ने मोहम्मद सिराज पर नस्लीय टिप्पणी की और भद्दी-भद्दी गालियां दीं। टीम के सूत्रों के मुताबिक दर्शकों के कमेंट्स बहुत अपमानजनक थे। सिर्फ मोहम्मद सिराज ही नहीं बल्कि टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने गालियां दीं।

    ऑस्ट्रेलियाई अखबार डेली टेलीग्राफ के मुताबिक भारतीय ड्रेसिंग रूम के बाहर टीम इंडिया के अधिकारी, आईसीसी और स्टेडियम सुरक्षा अधिकारियों के साथ बातचीत करते दिखे। इस बातचीत के दौरान वहां जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद सिराज भी मौजूद थे। खबरों के मुताबिक सिराज और बुमराह को पिछले दो दिनों से नशे में धुत दर्शक गालियां दे रहे थे। कप्तान रहाणे ने बताया कि रैंडविक एंड पर बैठे एक दर्शक ने सिराज को गालियां दी जो कि फाइन लेग बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे। ऑस्ट्रेलियाई दर्शक ऑस्ट्रेलिया में आने वाली मेहमान टीमों पर दबाव बनाने के लिए अक्सर ऐसी हरकते करते हैं, ताकि इसका फायदा मैदान पर मेजबान टीम उठा सके।

    Share:

    Twitter के सीईओ से कंगना रनौत ने कहा, इस्लामवादी राष्ट्र ने आपको खरीद लिया है

    Sun Jan 10 , 2021
    बॉलीवुड की क्‍वीन कंगना रनौत Kangana Ranaut अपने बयानों को लेकर हमेशा सोशल मीडिया पर छायी रहती हैं। यही वजह है कि आए दिन वो किसी न किसी पर हमला भी करती रहती हैं। अब उन्होंने ट्विटर के सीईओ जैक डोर्से के साल 2015 के एक ट्वीट को शेयर कर उन पर निशाना साधा है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved