• img-fluid

    SWPC की चेतावनी- इस हफ्ते के अंत तक पृथ्वी से टकरा सकता है सौर तूफान

  • November 02, 2021

    वाशिंगटन। इस सप्ताह के अंत तक एक सौर तूफान के पृथ्वी से टकराने का खतरा (solar storm hitting the earth) बना हुआ है। इसके कारण इंटरनेट सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। अमेरिका (America) के स्पेस वेदर प्रिडिक्शन सेंटर Space Weather Prediction Center (SWPC) ने बयान जारी कर बताया है कि हाल ही में सूर्य से एक विशाल एक्स1 चमक निकली है जो सप्ताह के अंत तक सौर तूफान(solar storm) के रूप में पृथ्वी से टकरा सकती है।



    एसडब्ल्यूपीसी (SWPC) ने बताया कि 28 अक्तूबर को एक शक्तिशाली आर3 रेडियो ब्लैक आउट देखा गया था। वैज्ञानिकों की टीम अब इस विशाल चमक के बारे में अध्ययन कर रही है जो कोरोनल मास इंजेक्शन (सीएमई) सिग्नेचर जैसा है। वैज्ञानिकों का कहना कि सीएमई इलेक्ट्रिकली चार्ज मैटर होता है।

    इसी के साथ अंतरिक्ष में इसकी चुंबकीय शक्ति भी तेज होती है। वैज्ञानिकों का कहना है कि ये विशाल सीएमई जब पृथ्वी से टकराएगा तो ये पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र के संपर्क में आएगा जिससे क्रस्ट में बिजली पैदा हो सकती है जो कई तरह से नुकसानदेह हो सकती है।

    वैज्ञानिकों का कहना है कि ये सौर तूफान जब पृथ्वी से टकराएगा तो सैटेलाइटों के क्रिया-कलाप को प्रभावित कर सकता है। इससे इंटरनेट की दुनिया प्रभावित हो सकती है। हर सदी में इस तरह का तूफान एक बार आता है। अगर इस सदी में इस तरह का कोई सौर तूफान पृथ्वी से टकराता है तो कई उपग्रहों के साथ ऊर्जा संयंत्रों को नुकसान हो सकता है।

    Share:

    Shahrukh Khan ने 1997 में देखा था 'मन्नत' को खरीदने का ख्वाब, जानिए आज कितनी है कीमत

    Tue Nov 2 , 2021
    नई दिल्ली। मौका ईद का हो या फिर किंग खान के बर्थडे का, मन्नत के बाहर फैंस का तांता लगा रहता है। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का बंगला मुंबई में एक लैंडमार्क है। मुंबई घूमने आने वालों की विजिटिंग लिस्ट में एक नाम शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बंगले ‘मन्नत’ (Mannat) का भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved