उज्जैन। उज्जैन (Ujjain) में गुरुवार को चिमनगंज मंडी क्षेत्र में आगर रोड (Agar Road) पर एक गांव में दो परिवारों के बीच कहासुनी से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि लोग एक-दूसरे की जान के प्यासे दिखे। दोनों पक्षों (both sides) के बीच जमकर लाठी-डंडे, पाइप और तलवार चले। इसमें चार लोग घायल हो गए। एक व्यक्ति को अधिक चोट आने पर उसे अस्पताल में भर्ती (admitted to hospital) कराया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
चिमनगंज मंडी थाना पुलिस (Chimanganj Mandi Police Station) ने बताया कि आगर रोड पर चककमेड़ गांव में रहने वाले चंदरसिंह कछवाय का विवाद सुबह पड़ोस में रहने वाले अनिल दायमा से किसी बात को लेकर हो गया। विवाद के चलते अनिल दायमा के परिवार के सुनील और दो-तीन अन्य लोग आए और उन्होंने चंदरसिंह, उसकी पत्नी गनुबाई, लड़की निशा और पुत्र आकाश पर लाठीठ, पाइप और तलवार से हमला कर दिया। इसके बाद दूसरे पक्ष ने भी हथियार निकाल लिए और दोनों पक्षों के बीच जमकर संघर्ष हुआ।
पुलिस के मुताबिक, इस हमले में चंदरसिंह, गनुबाई, उसकी बेटी और पुत्र घायल हो गए। हमले में चंदरसिंह को ज्यादा चोटें आई हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां अधिक घायल हुए चंदरसिंह को भर्ती कर लिया गया। पुलिस ने उनकी शिकायत पर अनिल तथा उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। वहीं अनिल की शिकायत पर चंदरसिंह और उसके परिजनों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि अभी किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved