• img-fluid

    कहारवाड़ी में कल तलवारबाजी हुई, महिला हुई घायल

  • September 12, 2023

    • कल हुई तलवार बाजी में महिला भी घायल हो गई-आए दिन होते हैं विवाद

    उज्जैन। कहारवाड़ी में कई कचरा होटल और रेस्टोरेंट खुले पड़े हैं और ग्राहकों को बुलाने के चक्कर में इनके बीच आए दिन विवाद हो रहे हैं। कल शाम जब महाकाल की सवारी निकल रही थी, उसी दौरान कहारवाड़ी में रेस्टोरेंट चलाने वाली महिला से चूड़ी की दुकान लगाने वाले ने भट्टी हटाने को लेकर विवाद कर लिया और तलवार से हमला कर महिला को घायल कर दिया। बीचबचाव करने आए पति को भी आरोपी ने पीटा तथा पत्थरबाजी की जिससे कुछ श्रद्धालुओं को चोट लगी। वारदात के बाद से आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।कल शाम कहारवाड़ी में रूद्राक्ष रेस्टोरेंट संचालित करने वाली प्रिया जोशी का विवाद चूड़ी की दुकान चलाने वाले कार्तिक और राज कहार से हो गया।


    इस पर दोनों ने मिलकर महिला और उसके पति शुभम के साथ मारपीट की और तलवार से हमला कर प्रिया को घायल कर दिया। इस दौरान पत्थरबाजी भी की गई जिसमें कई श्रद्धालुओं को चोट लगी। इस दौरान वहां भगदड़ की स्थिति बन गई थी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को अस्पताल लेकर आए। महिला ने बताया कि उसके रेस्टोरेंट के पास ही आरोपी चूड़ी की दुकान लगाता है और कल शाम उसने भट्टी हटाने की बात पर विवाद कर लिया। एक माह पहले भी उसने विवाद किया था और कल शाम हमला कर दिया। उल्लेखनीय है कि कहारवाड़ी क्षेत्र में व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा के चलते होटल, रेस्टोरेंट और रेस्टहाऊस वालों के बीच आए विवाद हो रहे हैं। यहाँ पर पुलिस चौकी स्थापित करना जरुरी हो गया है। इधर एक दिन पहले ही रविवार को महाकाल लोक के बाहर फूल प्रसादी की दुकान लगाने के विवाद में चाकूबाजी की घटना हुई थी और वहाँ भी भगदड़ की स्थिति बन गई थी। पुलिस ने बताया कि दूसरे पक्ष की निशा कहार भी इस मारपीट में घायल हुई है। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस केस दर्ज किया है।

    शाही सवारी की ड्यूटी के बाद पुलिसकर्मी आराम करने गए
    कल महाकालेश्वर भगवान की शाही सवारी निकली और सवारी की व्यवस्था में शहर सहित आसपास के थानों की पुलिस भी लगी थी। सवारी निपटने के बाद आज पुलिस बल आराम कर रहा है और थानों पर गिनती के पुलिसकर्मी नजर आ रहे हैं।

    Share:

    'सनातन का विरोध I.N.D.I.A. अलायंस की सोची समझी रणनीति', जेपी नड्डा ने विपक्ष को घेरा

    Tue Sep 12 , 2023
    नई दिल्ली: सनातन धर्म को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीजेपी सनातन धर्म पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर डीएमके को तो घेर ही रही है. साथ ही साथ वह कांग्रेस पर भी हमलावर हो रही है, क्योंकि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे और कांग्रेस विधायक प्रियांक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved