डेस्क: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पिछले एक साल से रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं. पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने शनिवार (26 अक्टूबर 2024) तो इमरान खान से मुलाकात पर लगा प्रतिबंध हटा दिया था. इस बीच अदियाला जेल में इमरान खान ने कहा, “मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि जिन लोगों ने 26वें संवैधानिक संशोधन के पक्ष में मतदान किया, उन्होंने हमारे संविधान की नींव को नष्ट करके पाकिस्तान को धोखा दिया.”
पाकिस्तान के पूर्व पीएम ने इमराम खान के ऑफिशियल एक्स (पहले ट्विटर) से ये पोस्ट किया गया है. इस पोस्ट में इमरान खान ने कहा, “जेल के भीतर मुझे टॉर्चर किया गया और जानवरों से भी बदतर व्यवहार किया गया. मेरे सेल की बिजली पांच दिनों के लिए बंद कर दी गई, जिससे मैं पूरी तरह अंधेरे में रह रहा था. मुझे दस दिनों तक कोठरी में कैद रखा गया. कई हफ्तों तक परिवार के सदस्यों, डॉक्टरों और वकीलों से मुलाकात पर रोक लगा दी गई थी.”
इमराम खान ने कहा, “वे मुझे टॉर्चर कर तोड़ना चाहते हैं, लेकिन में पाकिस्तानी राष्ट्र की वास्तविक स्वतंत्रता के लिए दृढ़ता से खड़ा रहूंगा. नवाज शरीफ को पाकिस्तान के भविष्य की कोई चिंता नहीं है, क्योंकि उनकी अपनी संपत्ति विदेशों में जमा है. वे पाकिस्तान में केवल लूटपाट करने आते हैं और फिर अपने वतन लौट जाते हैं. प्रधानमंत्री रहते हुए वह 22 बार ब्रिटेन गए. अब वह क्रिकेट के 12th मैन जैसे हैं, इसलिए साइड कर दिए गए.”
इमरान खान की पार्टी ने 4 अक्टूबर 2024 को उनकी रिहाई और न्यायपालिका की स्वतंत्रता की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था, जिसके बाद पाकिस्तान सरकार ने इमरान खान की बैठकों पर प्रतिबंध लगा दिया था. पिछले महीने भी उन्होंने कहा था कि जेल में उन्हें दयनीय स्थिति में रखा जा रहा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved