मुंबई (Mumbai)। बहुत से लोगों की इच्छा होती है कि वे विदेश में जाकर अच्छी सैलरी (Good salary abroad) वाली जॉब करें और पैसा कमाएं! ऐसे में बहुत से लोग हर साल विदेश का रुख करते हैं, लेकिन ऐसे में ये भी सवाल उठता है कि आखिर किस देश में सबसे ज्यादा सैलरी (salary) दी जाती है! ऐसे ही 10 देशों के बारे में जाना जाएं, जहां कर्मचारियों को सबसे अधिक सैलरी दी जाती है।
बता दें कि नौकरी करने वाले अधिकतर लोगों को पहली तारीख से बहुत उम्मीदें होती हैं। और अगर सैलरी अच्छी हो तो क्या कहने। क्या आप जानते हैं कि दुनिया सबसे अधिक औसत मासिक वेतन किस देश में मिलता है? वह कौन सा देश है, जहां सबसे कम सैलरी मिलती है? भारत के लोगों की औसत मासिक सैलरी क्या है? इन सभी सवालों के जवाब आपको वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स द्वारा दिए गए आंकड़ों से मिल जाएंगे।
वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स ने कुल 104 देशों में कामगारों की औसत मासिक सैलरी का विश्लेषण किया है। इन आंकड़ों के मुताबिक 104 देशों में सबसे अधिक मासिक सैलरी स्विट्जरलैंड के लोगों को मिलती है। यहां औसत मासिक सैलरी 6096 डॉलर (498625 रुपये)। अगर इसे भारतीय रुपये में देखें तो यह करीब 5 रुपये होता है। दूसरे नंबर पर है लग्जमबर्ग। यहां औसत मासिक सैलरी है 5015 डॉलर यानी 410204.43 रुपये। तीसरे नंबर पर काबिज सिंगापुर में औसत मासिक सैलरी 4989 डॉलर यानी 408077.75 रुपये है। इनके बाद अमेरिका का नंबर आता है। टॉप-10 देशों में खाड़ी देशों के भी नाम हैं। कतर और यूएई में क्रमश: 3,982 डॉलर और 3,498 औसत मासिक सैलरी है।
इन आंकड़ों के मुताबिक पाकिस्तान के मुकाबले भारत में लोगों को औसत मासिक सैलरी करीब चार गुनी अधिक है। सबसे निचले पायदान पर काबिज पाकिस्तान में औसत मासिक सैलरी 145 डॉलर यानी भारतीय रुपये में करीब 11860.35 रुपये है। जबकि, भारत में यह 46868.82 रुपये है। इस लिस्ट में भारत 65 नंबर पर है।
स्रोत: वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स
वहीं आइसलैंड दुनिया के सबसे उत्तरी देशों में से एक है। देश में औसतन सालाना सैलरी 66 हजार डॉलर (लगभग 49 लाख रुपये) है। देश की आबादी भी सिर्फ 3.5 लाख ही है. ऐसे में यहां लोगों को ज्यादा भीड़भाड़ का सामना भी नहीं करना पड़ता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved