• img-fluid

    स्विस ओपन : सेमीफाइनल में पहुंचे श्रीकांत, विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी को दी शिकस्त

  • March 27, 2022

    बासेल। भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी (Indian star badminton player) किदांबी श्रीकांत (Kidambi Srikanth) ने विश्व के तीसरे नंबर डेनमार्क के दूसरे वरीयता प्राप्त एंडर्स एंटोनसेन (Anders Antonsen) को तीन गेम के कड़े मुकाबले में हराकर स्विस ओपन के सेमीफाइनल (Swiss Open semi-finals) में प्रवेश किया।


    किदांबी ने एंटोनसेन 79 मिनट तक चले मुकाबले में 21-19, 19-21, 22-20 से हराया। 2017 में विश्व चैंपियनशिप के बाद से पूर्व विश्व नंबर 1 एंटोनसेन की यह पहली हार है।

    वर्ष 2015 में स्विस खिताब जीतने वाले किदांबी सेमीफाइनल में इंडोनेशिया के जोनाटन क्रिस्टी से भिड़ेंगे, क्रिस्टी ने फ्रेंचमैन टोमा जूनियर पोपोव पर 21-18 16-21 24-22 से जीत दर्ज की।

    विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता श्रीकांत ने अच्छी शुरुआत की और शुरुआती गेम में 9-1 की शुरुआती बढ़त ले ली, लेकिन एंटोनसेन ने लगातार 10 अंक हासिल कर बेहतरीन वापसी की। हालांकि अंत में श्रीकांत 21-19 से पहला गेम जीतने में सफल रहे।

    दूसरे गेम में भी श्रीकांत ने इसी तरह से शुरुआत करते हुए 9-6 की शुरुआती बढ़त बना ली। श्रीकांत ने 11-9 की बढ़त के साथ ब्रेक में प्रवेश किया। ब्रेक के बाद दोनों शटलर शानदार ढंग से लड़े और मैच 19-19 से बराबर हो गया, लेकिन एंटोनसेन ने लगातार दो अंक हासिल कर दूसरा गेम 21-19 से जीतकर मैच में 1-1 की बराबरी कर ली।

    तीसरे और निर्णायक गेम में एंटोनसेन ने 4-1 की बढ़त बना ली थी, लेकिन विश्व के पूर्व नंबर 1 श्रीकांत ने लगातार तीन अंक जीतकर 4-4 से बराबरी कर ली। हालांकि एक समय एंटोनसेन ने 13-7 की बड़ी बढ़त हासिल कर ली। लेकिन श्रीकांत बिना किसी लड़ाई के हार मानने को तैयार नहीं थे, उन्होंने भी लगातार छह अंक जीतकर 13-13 से बराबरी कर ली और अंत में गेम 22-20 से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    औबेदुल्ला खां हेरीटैज कपः आर्मी ग्रीन और इंडियन ऑयल पहुंची फाइनल में

    Sun Mar 27 , 2022
    -रविवार को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला भोपाल। औबेदुल्ला खां हेरीटैज कप हॉकी टूर्नामेंट (Obaidullah Khan Heritage Cup Hockey Tournament) के छठवें दिन शनिवार को सेमी फाइनल मुकाबले (semi final match) खेले गए। पहला सेमी फाइनल मुकाबला आर्मी इलेवन विरुद्ध आर्मी ग्रीन (Army XI Vs Army Green) के मध्य खेला गया। इस मुकाबले में आर्मी इलेवन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved