गुना। दिगम्बर जैन समाज द्वारा पर्वाधिराज पर्यूषण पर्व उत्साह पूर्वक मनाए जा रहे हैं। इस वर्ष कोविद-19 के चलते मंदिरों में धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम बंद है। जिसके चलते पहली बार समाजबंधुओं ने घरों में ही मंदिर सजाकर पूजा-पाठ, भक्ति और स्वाध्याय किया जा रहा है। पर्यूषण पर्व के दौरान मंदिरों में सिर्फ दर्शन करने की अनुमति है। वहीं दशलक्षण धर्मों के छठवें दिन शुक्रवार को उत्तम संयम धर्म को मनाया गया।
धूपदशमी के मौके पर जैन मंदिरों पर श्रद्धालुओं ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ दर्शन कर भगवान को धूप चढ़ाई। इस अवसर पर मंदिरों पर भगवान का आकर्षक पालना सजाएं गए। जिन्हें श्रद्धालुओं द्वारा झुलाया गया। उल्लेखनीय है कि कोरोना को लेकर जारी गाइड लाइंस के चलते श्रद्धालु अपने घरों में पूजा अर्चना कर रहे हैं।
जैन समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि इस बार कोरोना संकट के कारण त्योहार को सामूहिक रूप से न मना कर सादगी के साथ सबने अपने घरों में ही मनाया जा रहा है। शहर के सभी दिगंबर जैन मंदिरों में शासन की गाइड लाइंस के अनुरूप ही पांच श्रद्धालुओं ने भगवान का अभिषेक एवं शांतिधारा किया जा रहा। इस अवसर पर विश्व शांति, कोरोना पीडि़तों के स्वास्थ्य लाभ एवं इस महामारी के शीघ्र समाप्त होने की कामना करते हुए शांतिधारा की गई।