उज्जैन। महाशिवरात्रि के अवसर पर जहां महाकालेश्वर मंदिर और शिप्रा के घाटों पर लाखों दीप जगमगाकर विश्व रिकार्ड बनाया गया, वहीं महानंदा स्थित स्वीमिंग पूल पर बाल तैराकों ने अपनी कला से भारत का नक्शा, ओम और जय श्री महाकाल की आकृति से तैरते दीप प्रज्जवलित किए। हमारे नन्हे मुन्ने बेटा बेटी देश का तिरंगा पानी में तैरते हुए फेरा रहे हैं, जब ऐसा जज्बा हो तो भारत माता के मान सम्मान को कोई भी चोट नहीं पहुंचा सकता, हम सब लोग देश का मान सम्मान पूरी दुनिया में बड़ा कर रहेंगे। यह बात महानंदा नगर स्विमिंग पूल पर तैराकी संघ के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कही। कार्यक्रम में साधना सिंह चौहान, जिले के प्रभारी मंत्री एवं वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा उपस्थित थे।
तैराकी संघ के बच्चों ने स्विमिंग पूल पर भारत का नक्शा, ओम एवं जय श्री महाकाल की आकृति पानी में तैरते हुए दीपों के माध्यम से बनाई। इस अवसर पर तैराक शिव तिवारी, आर्यन राजपूत, हर्ष तिवारी, ऋषित खत्री, केशव यादव, अक्षत विश्वकर्मा, प्रतीक प्रजापति, अंकित माहेश्वरी, गोविंद आदि खिलाडिय़ों ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपना प्रदर्शन दिखाया। तैराकी संघ के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम में उज्जैन जिला खेल अधिकारी ओपी हरोड़, अंतर्राष्ट्रीय वाटर पोलो कोच चित्रेश शर्मा, हरीश शुक्ला, पैरा ओलंपिक खिलाड़ी अजय राजपूत, पूजा भुजाड़े, सुदीप व्यास, मनीष शर्मा, कोमल विवाल एवं तैराकी संघ के खिलाड़ी उपस्थित थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved