निगमायुक्त ने दी कलेक्टर को जानकारी
सफाईकर्मियों को निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त रखने का भी किया अनुरोध
इंदौर। अभी मतदाता सूची के अपडेशन से लेकर अन्य चुनावी कार्य शुरू हो गए, जिसके चलते सभी विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी कलेक्ट्रेट में लगाई जा रही है। वहीं नगर निगम के कई सफाईकर्मियों की ड्यूटी भी लगा डाली। वहीं एक मामला कल महिला सफाई कर्मचारी का सामने आया, जिसमें उसने निगमायुक्त को लिखित शिकायत करते हुए बताया कि जब वह निर्वाचन कार्यालय पहुंची तो एक अधिकारी ने अपने रेडियो कॉलोनी स्थित बंगले पर अगले दिन बुलाया और फिर कहा कि रोजाना झाड़ू-पोछा, बर्तन मांजने और कपड़े धोने आना है।
कल निगम की चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी श्रीमती रेखा सरवन ने निगमायुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह (Corporation Commissioner Mrs. Harshika Singh) को इस बात की लिखित शिकायत भी की। झोन क्र. 13 की इस चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की ड्यूटी निर्वाचन शाखा ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 में लगाई थी और इसका आदेश भी उन्हें दिया गया। लिहाजा इस आदेश के पालन के लिए जब वे कलेक्टर कार्यालय स्थित निर्वाचन कार्यालय पहुंची तब उन्हें एक अधिकारी ने रेडियो कॉलोनी स्थित अपने घर दूसरे दिन आने को कहा। जब अगले दिन उक्त कर्मचारी अधिकारी के बंगले पर पहुंची तो उसे अधिकारी ने कहा कि रोजाना बंगले पर आकर झाड़ू, पोछा, बर्तन मांजने, कपड़े धोने का काम करना है। इससे इनकार करते हुए महिला कर्मचारी ने पहले तो निगम अधिकारी को दी और जब यह मामला आयुक्त तक पहुंचा तो उन्होंने महिला कर्मचारी को बुलाकर उससे जानकारी ली और जब कर्मचारी ने हकीकत बताई तो निगम आयुक्त ने भी इस बात पर नाराजगी जाहिर की और तुरंत ही कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी को फोन लगाकर बंगले पर बुलाने वाले अधिकारी की जानकारी दी और साथ ही कहा कि निगम कर्मचारी की ड्यूटी निर्वाचन कार्य में नहीं लगाएं, क्योंकि सफाई सहित उन्हें अत्यावश्यक कार्य करना पड़ते हैं। निगमायुक्त ने इसके साथ ही अपर आयुक्त मनोज पाठक को निगम कर्मचारियों की ड्यूटी निर्वाचन कार्य से निरस्त करवाने के लिए पत्र भेजने के भी निर्देश दिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved