• img-fluid

    साफ सड़क पर लगाई झाड़ू… सफाई मित्रों का सम्मान…

  • October 02, 2024

    • गांधी और शास्त्री की जयंती मनाई, प्रतिमाओं पर किया माल्यार्पण, स्वच्छता सेवा अभियान के तहत सम्मान समारोह भी किया आयोजित

    इंदौर (Indore)। आज गांधी और शास्त्री जयंती मनाई जा रही है। उनकी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण के आयोजन हुए, साथ ही मद्य निषेध सप्ताह की शुरुआत भी की गई, वहीं नगर निगम ने सफाई मित्रों के सम्मान और सामूहिक भोज का आयोजन भी आज दोपहर को किया, वहीं राज्यमंत्री, महापौर व अन्य जनप्रतिनिधियों ने माल्यार्पण के बाद साफ सडक़ पर झाड़ू भी लगाई। इस अवसर पर विधायक और महापौर परिषद् सदस्य भी मौजूद रहे। निगम के स्वास्थ्य प्रभारी अश्विनी शुक्ल ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आज ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में सफाई मित्रों का सम्मान किया जा रहा है, जिसमें केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर और महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित आयुक्त शिवम वर्मा, सभापति मुन्नालाल यादव सहित महापौर परिषद सदस्य, पार्षद, सभी अधिकारी, सीएसआई, दरोगा और उद्यान विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

    सफाई मित्र सम्मान समारोह के तहत समस्त झोनल अधिकारी, सीएसआई, दरोगा, सफाई मित्र, रेगपिकर, उद्यान विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही स्वच्छता सम्मान समारोह के पूर्व एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण किया जाकर सफाई मित्रों का स्वागत करते हुए, तिलक व फूल से सम्मान किया जाएगा। इसके पश्चात डॉ. रागिनी मख्खर की टीम द्वारा नृत्य प्रस्तुति दी जाएगी तथा स्वच्छ मशाल यात्रा के पांच रूट का वीडियो प्रजेंटेशन व सर्वश्रेष्ठ टीम को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र वितरण किया जाएगा। अंत में अतिथियों द्वारा सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाकर, सफाई मित्रों के साथ सामूहिक भोज किया जाएगा। दूसरी तरफ आज गांधी जयंती से मद्य निषेध सप्ताह की शुरुआत भी हो रही है। इस सप्ताह का मुख्य उद्देश्य समाज में बढ़ती हुई मद्यपान और नशीली दवाओं के दुष्परिणामों के प्रति युवाओं, विद्यार्थियों और आमजन को जागरूक करना है। सभी जिलों में इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें जिला स्तर पर कलेक्टर की अध्यक्षता में शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी होगा।


    दिखाने के लिए केन्द्रीय राज्यमंत्री ने हाथ में थामी झाडू़, फोटो खिंचाए और चली गईं

    इंदौर। गांधी जयंती पर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा पखवाड़े के तहत स्वच्छता अभियान चलाने का आह्वान किया था। आज सुबह भाजपाई केन्द्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर के साथ गांधी प्रतिमा पर पहुंचे और माल्यार्पण किया। इस दौरान सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, गोलू शुक्ला, सभापति मुन्नालाल यादव, एमआईसी सदस्य नंदू पहाडिय़ा, बबलू शर्मा और चंद भाजपाई मौजूद रहे। माल्यार्पण के बाद ठाकुर के साथ सभी ने हाथ में झाडू् ली और आसपास प्रतीकात्मक रूप से सफाई की, फोटो खिंचवाए और रवाना हो गए। इसके बाद वे शास्त्री प्रतिमा पहुंचे और वहां भी माल्यार्पण किया। वैसे आज यह अभियान सभी वार्डांे और मंडलों में मंदिरों, सार्वजनिक स्थानों और महापुरूषों की प्रतिमा पर चलाया जाना था, लेकिन कहीं भी कार्यक्रम नहीं हुए। विदित है कि सेवा पखवाड़ा के तहत कई आयोजन बीते 15 दिनों में किए जाना थे, लेकिन सदस्यता अभियान में भिड़े भाजपाई कार्यक्रमों को भूल गए।

    Share:

    इंदौर-पीथमपुर कॉरिडोर के जमीन मालिकों की सुनवाई अब भोपाल में

    Wed Oct 2 , 2024
    450 अपीलों पर 4 और 5 अक्टूबर को सुनवाई की तारीख तय, 17 गांवों की 3400 एकड़ जमीन है शामिल इंदौर। स्थानीय स्तर पर एमपीआईडीसी (MPIDC) ने इंदौर-पीथमपुर (Indore-Pithampur) इकोनॉमिक कॉरिडोर (Economic Corridor) के जमीन मालिकों (Landowners) द्वारा दायर किए दावे और आपत्तियों का निराकरण कर दिया है। मगर इस निर्णय के खिलाफ 450 से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved