उज्जैन। आज सुबह योगमाया मंदिर के समीप हादसा हो गया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। नगर निगम का सफाई कर्मचारी काम में लगा हुआ था। इस दौरान कचरा वाहन का हाईड्रोलिक सिस्टम चेक करते समय पिछला हिस्सा कर्मचारी पर आ गिरा और वह उसके नीचे दब गया। तत्काल उसे अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
खाराकुंआ थाना पुलिस ने बताया कि संतोष पिता भगवानसिंह निवासी योगमाया मंदिर के समीप नगर निगम का सफाई कर्मचारी है और आज सुबह वह क्षेत्र में सफाई काम में लगा हुआ था। इस दौरान वहाँ पर कचरे का वाहन पहुँचा और चालक वाहन का हाइड्रोलिक सिस्टम चेक करने लगा। इस दौरान चालक ने कर्मचारी संतोष को पीछे देखने के लिए भेजा और हाईड्रोलिक सिस्टम एकाएक ऊपर उठा और सीधा संतोष पर जा गिरा जिससे वह उसके नीचे दब गया। खबर लगते ही लोगों की भीड़ लग गई और कर्मचारी को तत्काल बाहर निकालकर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। बताया जा रहा है कि उक्त वाहन ग्लोबल वेस्ट मैनेजेंट का है। कर्मचारी पारस जैन ने बताया कि उक्त वाहन में आज सुबह ही डीजल भराकर वार्ड 12 में भेजा गया था। हादसे की सूचना मिलते ही वे सीधे अस्पताल पहुँचे। इधर मृतक के परिजन और समाज के पारू गिरजे ने बताया कि सफाई का काम करने वाले कर्मचारियों का बीमा नहीं हो रहा है और किसी भी इस तरह का हादसा हो जाता है। परिजनों ने आर्थिक सहायता की मांग की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved