img-fluid

स्वीडन भारत को देगा 10 लाख एस्ट्राजेनेका वैक्सीन

May 04, 2021

स्टॉकहोम। भारत (India) में कोरोना महामारी(Corona Pandemic) के विकराल रूप को देखते हुए स्वीडन (Sweden) ने भारत(India) को 10 लाख एस्ट्राजेनेका वैक्सीन(1 million AstraZeneca vaccine) देने की योजना बनाई है। भारत (India)को यह मदद संयुक्त राष्ट्र के कोवैक्स कार्यक्रम(United Nations Covax Program) के तहत दी जाएगी। इस कार्यक्रम में विभिन्न देशों को कोरोना रोधी वैक्सीन दी जाती है।



स्वीडिश ब्रॉडकास्टर एसवीटी पर स्वीडन के अंतरराष्ट्रीय विकास सहयोग मंत्री पेर ओल्सन फ्रिड ने यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि हम देख रहे हैं कि कैसे महामारी पूरे विश्व में फैल रही है। लोग मर रहे हैं। गरीबी बढ़ रही है और बच्चे अब भी स्कूल नहीं जा पा रहे हैं।
हमें हर वह काम करना होगा, जिससे हम पूरे विश्व में महामारी का सामना कर सकें। भारत को एस्ट्राजेनेका वैक्सीन देने से स्वीडन के टीकाकरण पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि देश में सिर्फ 65 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों को टीके लगाए जा रहे हैं।
स्वीडन के वैक्सीन समन्वयक रिचर्ड बेग्रस्टॉर्म ने कहा कि देश में वैक्सीन का पर्याप्त स्टॉक है, जिसे वह दूसरे देशों को दे सकता है। यह तो सिर्फ 10 लाख वैक्सीन देने की बात है। असल में हमारे पास 40—50 लाख वैक्सीन और हैं, जिन्हें हम बाद में दे सकते हैं। उल्लेखनीय है कि भारत में बीते सात दिनों से रोज साढ़े तीन से चार लाख नए कोरोना मरीज मिल रहे हैं और तीन हजार से ज्यादा मौतें हो रही हैं।

Share:

दुनिया के सबसे बड़े चाइल्ड पोर्न नेटवर्क का भंडाफोड़

Tue May 4 , 2021
बर्लिन। जर्मनी पुलिस (Germany Police) ने दुनिया के सबसे बड़े चाइल्ड पोर्नोग्राफी प्लेटफॉर्म(Child pornography platform) का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक साथ छापेमार कार्रवाई करते हुए सबसे बड़े डार्कनेट चाइल्ड पोर्नोग्राफी प्लेटफॉर्म (Darknet Child Pornography Platform) को सील(Seal) कर दिया है। साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार (Three people arrested) किया है। वहीं पैराग्वे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved