ब्रसेल्स (Brussels) । स्वीडन (Sweden) के उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) में शामिल होने का रास्ता साफ हो गया है। तुर्किये (turkeys) के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन (President Recep Tayyip Erdoğan) ने नाटो सदस्यता (NATO membership) के लिए स्वीडन के प्रस्ताव को ग्रैंड नेशनल असेंबली में आगे बढ़ाने और उसका समर्थन करने पर सहमति जताई है। नाटो के महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने नए घटनाक्रम की जानकारी देते हुए इसे ऐतिहासिक कदम बताया।
स्टोलटेनबर्ग ने ट्वीट किया कि यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि एर्दोआन और स्वीडिश प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टर्सन के साथ मेरी मेजबानी में हुई बैठक के बाद तुर्किश राष्ट्रपति स्वीडन को नाटो में शामिल करने पर राजी हो गए हैं। यह एक ऐतिहासिक कदम है, जो सभी नाटो सहयोगियों को मजबूत और सुरक्षित बनाता है।
Glad to announce that after the meeting I hosted with @RTErdogan & @SwedishPM, President Erdogan has agreed to forward #Sweden's accession protocol to the Grand National Assembly ASAP & ensure ratification. This is an historic step which makes all #NATO Allies stronger & safer. pic.twitter.com/D7OeR5Vgba
— Jens Stoltenberg (@jensstoltenberg) July 10, 2023
हालांकि, स्वीडन के प्रस्ताव को अभी तुर्किये की संसद द्वारा अनुमोदित किया जाना चाहिए। वहीं, नाटो सदस्य हंगरी ने भी अभी तक स्वीडन के प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी है। हालांकि प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बन ने जल्द ही इस पर आगे बढ़ने की ओर इशारा किया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने किया स्वागत
नाटो शिखर सम्मेलन के लिए विनियस में मौजूद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने स्टोलटेनबर्ग को धन्यवाद दिया। बाइडन ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टर्सन और स्वीडन का नाटो के 32वें सहयोगी के रूप में स्वागत करने के लिए उत्सुक हूं।
तुर्किये-स्वीडन आतंकवाद के खिलाफ मिलकर करेंगे काम
गौरतलब है कि तुर्किये लंबे समय से नाटो में शामिल होने के लिए स्वीडन के आवेदन के खिलाफ था। तुर्किये का आरोप है कि स्वीडन आतंकवादी माने जाने वाले कुर्द कार्यकर्ताओं को पनाह देता है। वहीं, वार्ता के बाद जारी बयान में कहा गया है कि तुर्किये और स्वीडन आतंकवाद-विरोधी समन्वय में मिलकर काम करेंगे और द्विपक्षीय व्यापार संबंधों को बढ़ावा देंगे। बयान में कहा गया, स्वीडन ईयू-तुर्किये सीमा शुल्क संघ के आधुनिकीकरण और वीजा उदारीकरण सहित तुर्किये के ईयू में शामिल होने की प्रक्रिया को फिर से मजबूत करने के प्रयासों का समर्थन करेगा।
तुर्किये के यूरोपीय संघ में शामिल होने का सही समय…
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने कहा कि यूरोप के देशों को तुर्किये के यूरोपीय संघ में शामिल होने का रास्ता साफ करना चाहिए, इसके बाद ही उनका देश नाटो सदस्यता के लिए स्वीडन का समर्थन करेगा। ब्रसेल्स में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एर्दोआन ने कहा कि पहले यूरोपीय संघ में तुर्किये का रास्ता साफ करें, फिर स्वीडन के लिए रास्ता साफ करें, जैसे हमने फिनलैंड के लिए रास्ता साफ किया। एर्दोआन ने जोर देकर कहा कि अब यूरोपीय संघ का हिस्सा बनने के लिए तुर्किये के प्रस्ताव पर अमल करने का समय आ गया है। तुर्किये 50 वर्षों से अधिक समय से यूरोपीय संघ में शामिल होने का इंतजार कर रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved