img-fluid

गुलाबी अहसास के बीच छूट रहे पसीने

October 18, 2020

  • पांच साल बाद सबसे गर्म रहा अक्टूबर

भोपाल। पांच साल बाद गर्मी ने अक्टूबर में रिकॉर्ड तोड़ दिया। यही कारण है कि वर्ष 2015 के बाद अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। इस बार तीसरे सप्ताह में भी लोगों को सर्दी का अहसास नहीं हुआ है। रात में गुलाबी मौसम का अहसास तो दिन में लोग पसीना-पसीना हो रहे हैं।
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक बादल छंटने और हवा के रुख में परिवर्तन होने से अब रात के तापमान में गिरावट होने लगेगी। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में आंध्र प्रदेश के तटीय इलाके में एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है। 19 अक्टूबर को भी दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटीय इलाके में एक कम दबाव का क्षेत्र बनेगा, लेकिन इन सिस्टम से मप्र के मौसम में बदलाव की संभावना कम ही है। उधर, वातावरण में नमी की मात्रा कम होने से बादल भी छंटने लगेंगे। साथ ही हवाओं का रुख भी उत्तर-पश्चिमी होने की संभावना है। इससे अब धीरे-धीरे रात के तापमान में गिरावट दर्ज होने लगेगी। संभवत: एक सप्ताह में दक्षिण-पश्चिम मानसून प्रदेश से विदाई भी ले सकता है।

Share:

उज्जैन में हुई मौतों के मामले में सीएम सख्त, पुलिस अधीक्षक को हटाया, सीएसई निलंबित

Sun Oct 18 , 2020
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन में 3 दिन पूर्व जहरीली शराब के सेवन से हुई मौतों के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक उज्जैन को हटाने और संबंधित क्षेत्र के नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने रविवार को अ अपने निवास पर हुई उच्च […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved