img-fluid

स्वाति मालवीय तीस हजारी कोर्ट पहुंचीं, मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराएंगी बयान, हो सकती है विभव कुमार की गिरफ्तारी

May 17, 2024

नई दिल्ली. दिल्ली सीएम (dehli cm) के आवास पर राज्यसभा सांसद (mp)  स्वाति मालीवाल (swati malviya) के साथ बदसलूकी मामले में पुलिस (police) ने आरोपी विभव कुमार (vibhav kumar) के खिलाफ एफआईआर (fir) दर्ज कर ली है. अब स्वाति के मजिस्ट्रेट (magistrate) के सामने सीआरपीसी (crpc) की धारा 164 के तहत बयान दर्ज करवाए जाने की तैयारी है. शुक्रवार सुबह स्वाति को लेकर दिल्ली पुलिस उनके घर सीआर पार्क से निकल गई है. कोर्ट में स्वाति के बयान रिकॉर्ड होंगे.



इससे पहले गुरुवार देर रात स्वाति का मेडिकल एग्जामिनेशन कराया गया है. इसकी रिपोर्ट भी आज आ जाएगी. वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग ने आज विभव कुमार को भी तलब किया है. हालांकि, विभव के बारे में कोई जानकारी नहीं है. सिविल लाइंस थाना पुलिस ने विभव के खिलाफ धारा 32, 506, 509 और 354 के तहत एफआईआर दर्ज की है.

– स्वाति मालीवाल ने एफआईआर में लिखा, यह मेरे जीवन के सबसे कठिन समय में से एक है. दर्द, ट्रॉमा और उत्पीड़न ने दिमाग को सुन्न कर दिया है. हमले के बाद से मेरे सिर और गर्दन में लगातार दर्द हो रहा है. मेरी बॉडी में बहुत दर्द है और पेट में भी दर्द हो रहा है. मुझे चलने में भी दिक्कत हो रही है. मेरी स्थिति इस फैक्ट से और भी बदतर हो गई है कि महिलाओं के मुद्दों के लिए जीवनभर काम करने और लाखों महिलाओं को न्याय दिलाने में मदद करने के बाद मुझे एक ऐसे व्यक्ति द्वारा बेरहमी से पीटा गया, जिसे मैं लंबे समय से जानती हूं. मैं इस घटना से बहुत परेशान हूं और हैरान भी हूं कि कोई इस तरह की गुंडई जैसा व्यवहार कैसे दिखा सकता है. मैं पूरी तरह टूटी हुई महसूस कर रही हूं.

– वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना था कि CM के घर में, जब CM खुद बैठे हुए हैं, तब विभव कुमार ने बदतमीजी की है. केजरीवाल को सामने आकर खुद माफ़ी मांगनी चाहिए. अगले दिन 14 मार्च को संजय सिंह ने कहा- कार्रवाई होगी. कहां कार्रवाई हो रही है. केजरीवाल लखनऊ में घूम रहे हैं विभव के साथ. दिल्ली में सब महिलाओं के मन में एक ही सवाल है- ये सीएम क्या रक्षा करेगा महिलाओं की? आम आदमी पार्टी का चरित्र देखिए. मेरे बगल में शाजिया इल्मी हैं. शाजिया आम आदमी पार्टी में थीं. शाजिया ने कहा था- आम आदमी पार्टी से लोगों को बाउंसर से पिटवाकर बाहर निकलवाया जाता है. इस पार्टी में ऐसे चमत्कारी नेता हैं जो महिलाओं के साथ बदसलूकी करते हैं. पंजाब में एक YouTuber है, जिसने कॉलेज के बाहर महिलाओं के साथ जो हुआ वो दिखाया. पंजाब सरकार ने इस YouTuber पर कार्रवाई की. संजय सिंह ने Women Reservation Bill पर कहा था कि महिलाओं को बेवकूफ बनाओ बिल है. हमने तो महिलाओं को प्रत्याशी बनाया है. आम आदमी पार्टी ने कितनी महिलाओं को टिकट दिया? मैं सीधा आरोप अरविंद केजरीवाल पर लगाती हूं.स्वाती मालीवाल कल चल नहीं पा रहीं थी. एक महिला के बॉडी के नीचे के हिस्से पर अटैक किया गया, ये अविश्वसनीय है.

– वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, लगातार 13 मई से आज तक सीएम केजरीवाल ने अपनी पार्टी की महिला सदस्य पर हमले के संबंध में एक भी शब्द नहीं कहा. महिलाओं के बारे में बात करने वाले पर सीएम ने कुछ नहीं बोला. सीएम के घर में उनका दाहिना हाथ माना जाने वाला विभव कुमार ने राज्यसभा सदस्य और महिला आयोग की पूर्व सदस्य के साथ हुई घटना पर बयान नहीं दिया. संजय सिंह ने 14 मई को कहा कि वे कार्रवाई करेंगे, लेकिन विभव कुमार के साथ आप घूम रहे हो. बेशर्मी की हद है. सवाल पूछने पर बेशर्मी और डर के कारण माइक को दूसरी ओर घुमा रहे हो. दिल्ली का सीएम महिलाओं को क्या सुरक्षा देगा. वे हर महिला और पुरुष नेता को पीए से पिटवाएंगे और पार्टी से निकालेंगे.

– स्वाति मालवीय तीस हजारी कोर्ट पहुंच गई हैं. थोड़ी देर में वा मजिस्ट्रेट के सामने सीआरपीसी की धारा 164 के तहत अपने बयान रिकॉर्ड करवाएंगी.

– सूत्रों ने बताया कि स्वाति मालवीय के तीस हजारी कोर्ट में सीआरपीसी की धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराए जाएंगे.

– NCW प्रमुख रेखा शर्मा का कहना है, हमने बिभव को नोटिस भेजा है, लेकिन उनकी पत्नी ने इसे स्वीकार नहीं किया, इसलिए हमने वो नोटिस उनके दरवाजे पर चिपका दिया. अगर कल तक वो पेश नहीं होंगे तो हम उनके आवास पर जाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि हमारी टीम उनसे मिले. मुझे उम्मीद है कि वो कल तक आएंगे.

– रेखा शर्मा ने कहा, जब हमने सोशल मीडिया पर यह देखा तो हमने स्वत: संज्ञान लिया. मैं सब कुछ करीब से देख रही थी. मैंने उनसे बाहर आकर शिकायत दर्ज कराने का अनुरोध किया. मुझे लगता है वो सदमे में थी क्योंकि कोई उम्मीद नहीं कर सकता था कि उन्हें अपने नेता के आवास पर इस तरह पीटा जाएगा. वो एक सांसद हैं जो हमेशा महिलाओं के मुद्दे उठाती रही हैं. मैंने उनसे कहा कि मैं उनके साथ हूं और आप बाहर आएं और शिकायत करें. बहुत देर तक सोचने के बाद उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है.

विभव को पूछताछ के बाद किया जा सकता है गिरफ्तार

दिल्ली की सिविल लाइन पुलिस ने गुरुवार रात केजरीवाल के पीएम विभव के खिलाफ FIR दर्ज की. उसके बाद पुलिस की टीम विभव के घर पहुंची. हालांकि, वो वहां नहीं मिला. घर पर विभव की पत्नी थी. सूत्रों का कहना है कि मामले में विभव से पूछताछ की जाएगी और गिरफ्तार भी किया जा सकता है. जांच के दायरे में सीएम आवास पर घटना के समय मौजूद अन्य लोगों से भी आ सकते हैं. उनसे पूछताछ हो सकती है. इसके अलावा, घटनास्थल यानी सीएम आवास के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस कब्जे में ले सकती है.

स्वाति को चेहरे पर अंदरूनी चोटें आईं

इससे पहले गुरुवार रात स्वाति करीब चार घंटे तक दिल्ली एम्स में रहीं. रात करीब 11 बजे दिल्ली पुलिस स्वाति को लेकर एम्स पहुंची थी. मेडिकल के बाद रात करीब 3.15 बजे दिल्ली पुलिस, स्वाति को लेकर एम्स से निकली. इस दौरान स्वाति के साथ डीसीडब्ल्यू की मेंबर वंदना भी दिखाई दीं. स्वाति रात करीब 3.30 बजे अपने घर पहुंचीं. स्वाति का करीब तीन घंटे मेडिकल टेस्ट हुआ, जिसमे एक्सरे और सिटी स्कैन किया गया. स्वाति की मेडिकल रिपोर्ट आज यानी शुक्रवार आएगी. स्वाति के चेहरे पर अंदरूनी चोट आई हैं.

Share:

मुजफ्फरपुर में पूर्व पार्षद के घर मिला नोटों का अंबार, 5 देशी कट्टा बरामद; लग चुका है रेप का आरोप

Fri May 17 , 2024
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर की वार्ड पार्षद सीमा झा के तीन ठिकानों पर आयकर की छापेमारी की गई जिसमें हैरान करने वाले मामले सामने आए हैं. घर की तलाशी के दौरान 80 लाख रुपये कैश मिले. नगद के अलावा कई स्थानों पर निवेश से संबंधित कागजात, बैंक खाते समेत अन्य चीजें भी बरामद हुई हैं. फिलहाल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved