नई दिल्ली । कहते हैं कि एक तस्वीर हजारों शब्दों के बराबर है। बिभव कुमार (Bibhav Kumar) को जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने रिएक्शन देने के लिए यही रास्ता चुना। कई घंटों की चुप्पी के बाद मालीवाल ने सोशल मीडिया (Social media) पर ‘महाभारत’ की एक तस्वीर (Mahabharat picture) साझा की है, जिसमें एक तरफ द्रौपदी का चीरहरण दिख रहा है तो दूसरी तरफ भगवान श्रीकृष्ण उनकी मदद करते दिख रहे हैं।
हालांकि, स्वाति मालीवाल ने तस्वीर के साथ किसी व्यक्ति या प्रसंग का जिक्र नहीं किया है। लेकिन इसे बिभव कुमार के साथ उनके विवाद के साथ जोड़कर देखा जा रहा है। स्वाति मालीवाल ने सोमवार को बिभव कुमार को जमानत मिलने के बाद कोई रिएक्शन नहीं दिया था। मालीवाल ने आरोप लगाया था कि 13 मई को बिभव ने उस समय उन पर हमला कर दिया था जब वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने उनके आधिकारिक आवास में पहुंचीं थीं।
मालीवाल का यह भी आरोप था कि पिटाई के दौरान उनके कपड़े भी अस्त-व्यस्त हो गए थे, लेकिन विभव उन पर वार करते रहे। बिभव कुमार को 18 मई को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। तीन महीने बाद सुप्रीम कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी बिभव कुमार को जमानत दे दी है। हालांकि, कोर्ट ने कुछ शर्तें भी लगाईं हैं और कहा है कि वह केजरीवाल के पीए के रूप में अभी काम नहीं कर सकते। इसके अलावा वह तब तक केजरीवाल के आधिकारिक आवास में नहीं जा सकते जब तक सभी गवाहों का परीक्षण नहीं कर लिया जाता है।
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) September 3, 2024
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved